हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 की मौत

By भाषा | Updated: July 14, 2021 23:45 IST2021-07-14T23:45:43+5:302021-07-14T23:45:43+5:30

10 killed in rain-related incidents in Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 की मौत

हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 की मौत

धर्मशाला, 14 जुलाई हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सोमवार को हुए भूस्खलन की वजह से बोह घाटी से अब तक आठ शव बरामद किए गए हैं। भारी बारिश की वजह से कांगड़ा जिले में कुल 10 लोगों की मौत हुई है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक पंजाबी गायक की नाले में गिरने से मौत हो गई है। अमृतसर निवासी मनमीत सिंह अपने दोस्तों के साथ करेरी झील घूमने गए थे। पुलिस टीम ने मंगलवार रात सल्ली से उनका शव बरामद कर लिया।

कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल ने कहा कि सोमवार को बोह घाटी में भूस्खलन के बाद आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। जिंदल के मुताबिक, सोमवार को एक शख्स की मौत की सूचना मिली थी, मंगलवार की रात को चार शव तथा बुधवार को तीन शव बरामद किए गए।

उन्होंने बताया, “कांगड़ा जिले में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण 141 लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए थे और उन्हें सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। जिले के विभिन्न हिस्सों में इस आपदा में 10 लोगों की मौत हो हुई है।”

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को बोह घाटी के दौरे के दौरान कहा था कि राज्य सरकार उन लोगों को नए घर मुहैया कराएगी जिनके घर अचानक आई बाढ़ या भूस्खलन में तबाह हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 killed in rain-related incidents in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे