गुजरात में कोविड-19 के 10 मामले, लगातार नौवें दिन किसी की मौत नहीं

By भाषा | Updated: October 17, 2021 21:44 IST2021-10-17T21:44:38+5:302021-10-17T21:44:38+5:30

10 cases of Kovid-19 in Gujarat, no one died for the ninth consecutive day | गुजरात में कोविड-19 के 10 मामले, लगातार नौवें दिन किसी की मौत नहीं

गुजरात में कोविड-19 के 10 मामले, लगातार नौवें दिन किसी की मौत नहीं

अहमदाबाद, 17 अक्टूबर गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 10 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,26,290 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में लगातार नौवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई जिससे मृतक संख्या 10,086 बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 16 और मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक 8,15,997 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 207 मरीज उपचाराधीन हैं और छह मरीज वेंटिलेटर पर हैं। नए मामलों में सूरत से चार, वडोदरा से दो मामले आए। गुजरात में रविवार को 1.11 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। राज्य में अब तक टीके की कुल 6.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में संक्रमण का एक मामला आने से संक्रमितों की कुल संख्या 10,648 हो गई। केंद्रशासित प्रदेश में चार उपचाराधीन मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 cases of Kovid-19 in Gujarat, no one died for the ninth consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे