नयी दिल्ली, 11 नवंबर दिल्ली पुलिस ने पटाखे बेचने के आरोप में बुधवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया और 12 मामले दर्ज किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने पटाखों पर सात नवंबर से 30 नवंबर तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है जिसमें हरित पटाखे भी शामिल हैं।
अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी (दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने कहा, “12 मामलों में से एक उत्तर पूर्वी जिले में दर्ज किया गया, एक बाहरी उत्तर जिले में, चार उत्तर पश्चिम में, एक रोहिणी में, दो पश्चिम जिले में, दो बाहरी में और एक द्वारका में।”
उन्होंने कहा, “कुल 10 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। एक उत्तर पूर्वी जिले में, एक बाहरी उत्तर में, चार उत्तर पश्चिम में, एक रोहिणी में, एक पश्चिम में और दो बाहरी जिले में।”
मित्तल ने कहा कि पुलिस ने 1769.89 किलोग्राम पटाखे बरामद किये। इनमें से 1638.8 किलोग्राम पटाखे पश्चिम जिले से बरामद किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।