मुंबई में मुख्य लाइन पर 10 एसी लोकल सेवाओं का परिचालन 17 दिसंबर से

By भाषा | Updated: December 16, 2020 17:29 IST2020-12-16T17:29:49+5:302020-12-16T17:29:49+5:30

10 AC local services operating on main line in Mumbai from December 17 | मुंबई में मुख्य लाइन पर 10 एसी लोकल सेवाओं का परिचालन 17 दिसंबर से

मुंबई में मुख्य लाइन पर 10 एसी लोकल सेवाओं का परिचालन 17 दिसंबर से

मुंबई, 16 दिसंबर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसएमटी)-कल्याण खंड पर बृहस्पतिवार से 10 वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेन सेवाओं का परिचालन शुरू होगा।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब मध्य रेलवे मुख्य लाइन पर वातानुकूलित लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। यहां सेवाएं सीएसएमटी से कसारा और खपोली के लिए चलाई जाती हैं।

कोरोना वायरस प्रसार को रोकने लिए मार्च में लॉकडाउन की घोषणा से पहले मध्य रेलवे ठाणे-वसी/पनवेल हार्बर लाइनों पर एसी लोकल ट्रेनों का परिचालन कर रही थी।

मौजूदा समय में लोकल ट्रेनों में अनिवार्य एवं आपात सेवा के कर्मचारी और सरकार से अधिकृत यात्री ही यात्रा कर सकते हैं। इसका परिचालन भी जून में बहाल हुआ था।

मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को जानकारी दी कि 10 एसी लोकल सेवाओं में दो का परिचालन सीएसएमटी (मुंबई) और कल्याण (पड़ोसी ठाणे) के बीच, चार का परिचालन सीएसएमटी और डोम्बिवली (ठाणे) और चार का परिचालन सीएसएमटी और कुर्ला के बीच होगा।

मुख्य लाइन पर पहली एसी ट्रेन सेवा सुबह पांच बजकर 42 मिनट पर कुर्ला से सीएसएमटी के लिए रवाना होगी जबकि अंतिम ट्रेन सीएसएमटी से कुर्ला के लिए रात 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि रेलवे मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार की ओर से मंजूरी प्राप्त यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 AC local services operating on main line in Mumbai from December 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे