पिछले 8 दिनों में 15 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन, जानें ताजा अपडेट

By एसके गुप्ता | Updated: January 23, 2021 20:43 IST2021-01-23T20:42:31+5:302021-01-23T20:43:31+5:30

जिन छह लोगों की मौत वैक्सीन लगने के बाद हुई, वह अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। पोस्टमार्टम में इन लोगों की मौत की वजह अन्य बीमारी आई है।

1 point 5 million health workers received corona vaccine in last 8 days | पिछले 8 दिनों में 15 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन, जानें ताजा अपडेट

(फाइल फोटो)

Highlights13 देशों के चिकित्सकों को भारतीय वैक्सीन के रखरखाव और लगाने की ट्रेनिंग दी गई।भारतीय वैक्सीन के इस्तेमाल और रखरखाव की ट्रेनिंग स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है।

कोरोना के खिलाफ चल रहे वैक्सीन अभियान में आठ दिन के अंदर 1537190 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव डा. मनोहर अगनानी ने शनिवार रात को जानकारी देते हुए कहा कि शाम छह बजे तक चौबीस घंटे में 146598 लोगों को वैक्सीन लगी है। अभी तक वैक्सीन लगने के कारण या उसके दुष्प्रभाव से देश में एक भी मौत नहीं हुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव डा. मनोहर अगनानी ने कहा कि अच्छी बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन अभियान चलाने के साथ ही भारत ने 13 देशों के चिकित्सकों को वैक्सीनेशन अभियान की ट्रेनिंग दी है। इन 13 देशों में बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, मालदीव, मॉरीशस,मंगोलिया, मोरक्को, म्यांमार, नेपाल, ओमान और श्रीलंका शामिल हैं। 

जहां भारतीय वैक्सीन के इस्तेमाल और रखरखाव की ट्रेनिंग वहां के स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है। इसके अलावा अभी तक देश के 12 राज्यों में कोवाक्सीन वैक्सीन लगाई जा रही थी। अब 7 नए राज्यों में सोमवार से कोवाक्सीन वैक्सीन लगाई जाएगी। इन 7 राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। अब 19 राज्यों में कोवाक्सीन वैक्सीन की डोज लगेगी।

डा. अगनानी ने कहा कि शनिवार को वैक्सीनेशन अभियान के दौरान 123 लोगों को बुखार, हल्की एलर्जी जैसे साइड इफेक्ट देखने को मिले। जिनमें से 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह अब तक का 24 घंटे में लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान अस्पताल में भर्ती करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में जिस 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाई थी लेकिन पोस्टमार्टम में उनकी मौत का कारण प्लनोमेरी डिजिज आया है। 
 

Web Title: 1 point 5 million health workers received corona vaccine in last 8 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे