Howrah-CSMT Express Derailment: हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 2 की मौत, कई घायल, भारतीय रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, देखें तस्वीरें

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 30, 2024 08:47 IST2024-07-30T07:27:21+5:302024-07-30T08:47:05+5:30

Howrah-CSMT Express Derailment: झारखंड में चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस की 18 बोगियां पटरी से उतरने से कम से कम दो की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

1 dead, 60 injured as Howrah-CSMT Express train derails near Jharkhand's Chakradharpur | Howrah-CSMT Express Derailment: हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 2 की मौत, कई घायल, भारतीय रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, देखें तस्वीरें

Howrah-CSMT Express Derailment: हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 2 की मौत, कई घायल, भारतीय रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, देखें तस्वीरें

Highlightsहावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन सुबह 3:45 बजे पटरी से उतर गई।हावड़ा-मुंबई रूट पर चक्रधरपुर के पास ट्रेन दुर्घटनास्थल पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।बचाव प्रयास शुरू हो गए हैं, स्थानीय पुलिस और रेलवे कर्मचारी सक्रिय रूप से यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।

Howrah-CSMT Express Derailment: झारखंड में चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस की 18 बोगियां पटरी से उतरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत राजखरसावां और बड़ाबाम्बो स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई। हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन सुबह 3:45 बजे पटरी से उतर गई।

हावड़ा-मुंबई रूट पर चक्रधरपुर के पास ट्रेन दुर्घटनास्थल पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। बचाव प्रयास शुरू हो गए हैं, स्थानीय पुलिस और रेलवे कर्मचारी सक्रिय रूप से यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।

हेल्पलाइन नंबर

टाटानगर: 06572290324

चक्रधरपुर: 06587238072

राउरकेला: 06612501072, 06612500244

हावड़ा: 9433357920, 03326382217

रांची: 0651-27-87115

एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427

केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764

सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993

पी एंड टी 022-22694040

मुंबई: 022-22694040

नागपुर: 7757912790

दुर्घटना कैसे हुई? 

दो दिन पहले इसी सेक्शन पर मालगाड़ियां पटरी से उतर गई थीं। आज दूसरे ट्रैक पर आ रही पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरे वैगनों से टकरा गई। नतीजा यह हुआ कि हावड़ा-मुंबई मेल के कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए। 

हादसा हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के करीब पोल नंबर 219 के पास हुआ। हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और दुर्घटना से किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने हादसे की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई मेल अपने निर्धारित समय रात 11:02 बजे के बजाय सोमवार रात 2:37 बजे टाटानगर पहुंची। दो मिनट रुकने के बाद यह अपने अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गयी। हालांकि, चक्रधरपुर पहुंचने से पहले ही सुबह 3:45 बजे बड़ाबांबू से आगे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मेल एक्सप्रेस डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए और मालगाड़ी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना की गंभीरता का पता इसी बात से चलता है कि तेज़ गति के कारण मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बुरी तरह चरमरा गए और एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे के बाद टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशनों से राहत ट्रेनें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।

साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए इंजीनियरिंग विभाग की एक टीम भेजी गई है।

Web Title: 1 dead, 60 injured as Howrah-CSMT Express train derails near Jharkhand's Chakradharpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे