सुलतानपुर में कथित गोमांस व अवैध असलहे के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 6, 2021 21:29 IST2021-11-06T21:29:38+5:302021-11-06T21:29:38+5:30

1 accused arrested with alleged beef and illegal weapons in Sultanpur | सुलतानपुर में कथित गोमांस व अवैध असलहे के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

सुलतानपुर में कथित गोमांस व अवैध असलहे के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

सुलतानपुर (उप्र), छह नवम्बर सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर 20 किलोग्राम गोमांस एवं एक अवैध असलहे के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया।

कुड़वार थाने के उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को ग्राम नौगवारायतासी से एक व्यक्ति को कथित तौर पर 20 किलोग्राम गोमांस व एक अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्‍मद सलमान उर्फ मिम्मी (28) के तौर पर हुई है। वह सुलतानपुर जनपद के मनियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंधुआकला का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं समेत गोवध निवारण अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1 accused arrested with alleged beef and illegal weapons in Sultanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे