हॉलीवुड ऐक्टर कुचर की गर्लफ्रेंड को 47 बार चाकू गोद हत्या करने वाले किलर को मिली मौत की सजा

By अनिल शर्मा | Updated: July 17, 2021 14:01 IST2021-07-17T13:32:51+5:302021-07-17T14:01:06+5:30

गैर्जूलो को एक तीसरी महिला को मारने के प्रयास का भी दोषी ठहराया गया था जिसकी अप्रैल 2008 में हत्या की बर्बर कोशिश की थी। गैर्जूलो ने मिशेल मर्फी नामक महिला पर भी 8 बार चाकू से प्रहार किया था।

serial killer michael gargiulo sentencing for ashton kutcher friend Ashley Ellerin murder | हॉलीवुड ऐक्टर कुचर की गर्लफ्रेंड को 47 बार चाकू गोद हत्या करने वाले किलर को मिली मौत की सजा

हॉलीवुड ऐक्टर कुचर की गर्लफ्रेंड को 47 बार चाकू गोद हत्या करने वाले किलर को मिली मौत की सजा

Highlightsलॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश लैरी पॉल फिडलर ने सजा सुनाईएश्टन कुचर की गर्लफ्रेंड पर गैर्जूलो ने 47 बार चाकू से प्रहार किया थागैर्जूलो द बॉय नेक्स्ट डोर किलर नाम से कुख्यात था।

"द हॉलीवुड रिपर" नामक सीरियल किलर माइकल गैर्जूलो को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई गई। माइलक को ये सजा साल 2001 में हॉलीवुड ऐक्टर एश्टन कुचर की तत्कालीन गर्लफ्रेंड ऐश्ली एलेरिन को 47 बार चाकू घोंप कर मार डालने सहित साल 2005 में एक 32 वर्षीय महिला और अन्य महिलाओं की हत्या करने की कोशिश में दी गई है। 

लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश लैरी पॉल फिडलर ने लंबे समय के बाद मामले में अंतिम सजा सुनाई। गैर्जूलो 'द बॉय नेक्स्ट डोर किलर' नाम से कुख्यात था। रिपोर्ट के मुताबिक गैर्जूलो जिस किसी का पड़ोसी बनता वहां किसी ना किसी की मौत हो गई। 

जिस रात एश्टन कुचर की गर्लफ्रेंड की हत्या हुई, उस रात वह डेट पर जाने वाले थे। गैर्जूलो ने उसी रात ऐश्ली एलेरिन को 47 बार चाकू मारा था। उसका सिर भी काट दिया था। एलेरिन के पिता माइकल ने गैर्जूलो को एक "इविल साइकोपैथ" और "साइको-सेक्सुअल थ्रिल किलर" बताया। माइकल एलरिन ने अपने भावनात्मक बयान में कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह (प्रत्येक जन्मदिन) कैद में महिलाओं को घूरने, मारने और उन्हें कुचलने की स्वतंत्रता खोने के बाद पीड़ा में पड़ता रहेगा।

इसके साथ ही गैर्जूलो को एक तीसरी महिला को मारने के प्रयास का भी दोषी ठहराया गया, जिसकी अप्रैल 2008 में हत्या की बर्बर कोशिश की थी। गैर्जूलो ने मिशेल मर्फी नामक महिला पर भी 8 बार चाकू से प्रहार किया था। हालांकि तब गैर्जूलो फरार हो गया था लेकिन वारदात की जगह खून के छींटे से उसकी पहचान करने और पकड़ने में मदद मिली। गैर्जूलो से जब उसके दोषों के बारे में पूछा गया तो उसने खुद को निर्दोष बताया। कहा- मुझे टनल-विज़न जासूसों द्वारा फंसाया गया है। और तेज आवाज में चिल्लाते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूँ।

Web Title: serial killer michael gargiulo sentencing for ashton kutcher friend Ashley Ellerin murder

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे