#MeToo: जब एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज से डायरेक्टर बोला, 'अपनी शर्ट खोलो और ब्रेस्ट दिखाओ...'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 17, 2018 09:33 IST2018-03-17T09:33:08+5:302018-03-17T09:33:08+5:30

सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ दुनिया भर में आवाजें बुलंद हो रही हैं। जानी-मानी अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने भी सुनाई आपबीती।

#MeToo: Jennifer Lopez sexual harassment story at early hollywood career | #MeToo: जब एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज से डायरेक्टर बोला, 'अपनी शर्ट खोलो और ब्रेस्ट दिखाओ...'

#MeToo: जब एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज से डायरेक्टर बोला, 'अपनी शर्ट खोलो और ब्रेस्ट दिखाओ...'

नई दिल्ली, 17 मार्च:यौन उत्पीड़न के खिलाफ उठ रही दुनिया भर की आवाज में एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने भी अपनी आवाज मिलाई है। उन्होंने हॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों की आप-बीती सुनाई। हार्पर बाजार पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया कि उन्होंने भी यौन उत्पीड़न झेला है। ठीक वैसे ही जैसे दुनिया भर की दूसरी कुछ महिलाओं ने झेला है। (यह भी पढ़ेंः- पोर्न स्टार के साथ ट्रंप के कथित यौन संबंध पर नए खुलासे, जानें पूरी कहानी)

जेनिफर लोपेज ने बताया, 'मुझे भी एक डायरेक्टर ने कहा कि अपनी शर्ट उतारो और मुझे ब्रेस्ट दिखाओ।' जेनिफर ने बताया कि डायरेक्टर की बात मुझे असहज कर देने वाली थी। मेरी धड़कन बढ़ गई। वो डायरेक्टर मुझे अपनी फिल्म में लेने वाला था। ये लोपेज के करियर के शुरुआती दिनों की घटना है। लोपेज ने साफ किया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।

सिंगर, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर जेनिफर लोपेज का कहना है कि किसी ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति के सामने खड़े होना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन ये हमें तय करना है कि क्या करना चाहिए। हाल ही में कई हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने यौन उत्पीड़न की दास्तां सुनाई थी। इसमें लिंडा कार्टर 'वंडर वुमेन' टीवी शो के दौरान की आपबीती बताई थी। हालांकि उन्होंने भी जेनिफर लोपेज की तरह किसी का नाम उजागर नहीं किया।

Web Title: #MeToo: Jennifer Lopez sexual harassment story at early hollywood career

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे