हॉलीवुड सुपरस्टार Dwayne 'The Rock' ने रचा ली शादी, इंस्टा पर शेयर की फोटो

By मेघना वर्मा | Updated: August 19, 2019 20:05 IST2019-08-19T20:05:02+5:302019-08-19T20:05:02+5:30

Dwayne "The Rock" Johnson और Hashian दो बच्चियों के पेरेंट्स एक का नाम है दूसरी का नाम है एक नाम टियाना। वहीं  Johnson की एक 18 साल बेटी है जो उनकी एक्स वाइफ से हैं।

Dwayne 'The Rock' Johnson marries his lady love Lauren Hashian | हॉलीवुड सुपरस्टार Dwayne 'The Rock' ने रचा ली शादी, इंस्टा पर शेयर की फोटो

हॉलीवुड सुपरस्टार Dwayne 'The Rock' ने रचा ली शादी, इंस्टा पर शेयर की फोटो

हॉलीवुड के सुपरस्टार Dwayne "The Rock" Johnson की फिल्म Hobbs & Shaw थिएटर्स में रिलीज हो गई है। लोगों को फिल्म का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं एक्टर सोमवार को अपने इंस्टग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया है। 

Johnson ने अपने इंस्टग्राम पर एक फोटो शेयर की। जिसमें वो अपने लव लाइफ Lauren Hashian के साथ दिख रहे हैं। फोटो शेयर कर एक्टर ने इस बात की जानकारी दी की उन्होंने शादी कर ली है। फोटो में दोनों ही स्टार्स वेडिंग कॉस्टूयम में दिख रहे हैं। वहीं उनकी इस रोमांटिक फोटो के बाद लगातार उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं। 

फोटो शेयर कर Johnson ने कैप्शन में लिखा, 'We do. August 18th, 2019. Hawaii. Pōmaikaʻi (blessed)," the caption read, इस फोटो में उन्हेंने अपनी न्यू वाइफ के साथ एक्स ब्रदर्र इन लॉ Hiram Garcia को भी टैग किया है। आपको बता दें Dwayne "The Rock" Johnson  पहले   Dany Garcia से शादी कर चुके हैं। ये उनकी दूसरी शादी है।

Dwayne "The Rock" Johnson और Hashian दो बच्चियों के पेरेंट हैं। एक का नाम है जैस्मिन एक नाम टियाना। वहीं  Johnson की एक 18 साल बेटी है जो उनकी एक्स वाइफ से हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो Johnson ने साल 2006 में Hashian को डेट कर रहे थे। 

Web Title: Dwayne 'The Rock' Johnson marries his lady love Lauren Hashian

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे