कोरोना वायरस: एक्टर जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी ने जरूरतमंदों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दान कर डाली इतनी रकम

By भाषा | Updated: April 9, 2020 16:15 IST2020-04-09T16:15:06+5:302020-04-09T16:15:06+5:30

इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित एड्स पीड़ितों की मदद के लिए प्रख्यात संगीतकार एल्टन जॉन और पॉप गायिका मैडोना ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर का एक आपात कोष बनाने की घोषणा की थी।

American actor director George and Amal Clooney donate for coronavirus relief | कोरोना वायरस: एक्टर जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी ने जरूरतमंदों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दान कर डाली इतनी रकम

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइसके अलावा 300,000 अमेरिकी डॉलर तीन धर्मार्थ संगठनों-लेबनान फूड बैंक, लोम्बार्दो इटली रीजन और नेशनल हेल्थ सिस्टम, ब्रिटेन को दी है। डेडलाइन की खबर के अनुसार दंपत्ति ने छह अलग-अलग कोषों और धर्मार्थ संगठनों को यह धनराशि दान में दी है।

हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी मानवाधिकार वकील अमाल क्लूनी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 10 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की राश दान में दी है। डेडलाइन की खबर के अनुसार दंपत्ति ने छह अलग-अलग कोषों और धर्मार्थ संगठनों को यह धनराशि दान में दी है। यह धनराशि मोशन पिक्चर्स एंड टेलिविजन होम (अभिनेता इसके बोर्ड सदस्य हैं) , एसएजी-एएफटीआरए और लॉस एंजिलिस मेयर कोष में 250,000-250,000 अमेरिकी डॉलर की सहायता दी।

इसके अलावा 300,000 अमेरिकी डॉलर तीन धर्मार्थ संगठनों-लेबनान फूड बैंक, लोम्बार्दो इटली रीजन और नेशनल हेल्थ सिस्टम, ब्रिटेन को दी है। वहीं रियान रेनॉल्ड्स-ब्लैक लाइवली, एंजेलिना जॉली, काइली जैनर, शॉन मैंडिस, जे-जे और मिक मिल्स समेत कई हॉलीवुड हस्तियों ने आर्थिक मदद दी है। इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित एड्स पीड़ितों की मदद के लिए प्रख्यात संगीतकार एल्टन जॉन और पॉप गायिका मैडोना ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर का एक आपात कोष बनाने की घोषणा की थी।

एल्टन (73) अपनी संस्था एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के जरिये दान देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मेरी संस्था 10 लाख डॉलर का कोविड-19 आपात कोष की स्थापना कर रही है, इससे यह सुनश्चित होगा कि अग्रिम मोर्चे पर डट कर इस महामारी का मुकाबला कर रहे हमारे साझेदार दुनियाभर में हाशिये पर मौजूद एड्स के मरीजों के कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभावी तरीके से इलाज करेंगे।’’

Web Title: American actor director George and Amal Clooney donate for coronavirus relief

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे