हॉकी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर संशय खत्म, खिलाड़ियों को मिला भारत का वीजा

By भाषा | Updated: November 17, 2018 17:09 IST2018-11-17T17:09:10+5:302018-11-17T17:09:10+5:30

दो साल पहले वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान की जूनियर टीम लखनऊ में हुए जूनियर विश्व कप में भाग नहीं ले सकी थी।

hockey world cup pakistan uncertainty on participation ends as players gets indian visas | हॉकी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर संशय खत्म, खिलाड़ियों को मिला भारत का वीजा

पाकिस्तान हॉकी टीम (फाइल फोटो)

कराची: पाकिस्तान की भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई जब उसे भारत का वीजा और एक नया प्रायोजक भी मिल गया। भारतीय उच्चायोग ने खिलाड़ियों को वीजा जारी कर दिये। इसके अलावा नये प्रायोजकों ने 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में टीम के खर्च के लिये 90 लाख रूपये भी दे दिये। विश्व कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं। 

पाकिस्तान हॉकी महासंघ के सचिव शाहबाज अहमद ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि टीम से जुड़े सभी मसले सुलझ गए हैं। मुख्य कोच तौकीर दर और सहायक कोच दानिश कलीम को हालांकि अभी भी वीजा नहीं मिला है। 

उन्होंने कहा, 'इन दोनों के आवेदन देर से जमा हुए थे क्योंकि ये हाल ही में टीम से जुड़े हैं लेकिन भारतीय उच्चायोग ने कहा कि उन्हें जल्दी ही वीजा दिये जायेंगे।' 

दो साल पहले वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान की जूनियर टीम लखनऊ में हुए जूनियर विश्व कप में भाग नहीं ले सकी थी। शाहबाज ने यह भी बताया कि नये प्रायोजकों ने महासंघ को 90 लाख रूपये जारी कर दिये हैं।

उन्होंने कहा, 'इस पैसे से हम सारे बकाया का भुगतान कर देंगे और खिलाड़ियों तथा अधिकारियों को दैनिक भत्तों का अग्रिम भुगतान भी हो जायेगा। हमने हवाई टिकट खरीद लिये हैं और होटल के लिये अग्रिम भुगतान भी कर दिया है।

Web Title: hockey world cup pakistan uncertainty on participation ends as players gets indian visas

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे