हॉकी वर्ल्ड कप: 20 नवंबर से होगी उद्घाटन समारोह के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री, शाहरुख-रहमान करेंगे परफॉर्म

By सुमित राय | Updated: November 19, 2018 13:22 IST2018-11-19T13:22:49+5:302018-11-19T13:22:49+5:30

ओडिशा में 28 नवंबर से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी।

Hockey World Cup: Online ticket sale for opening ceremony from November 20 | हॉकी वर्ल्ड कप: 20 नवंबर से होगी उद्घाटन समारोह के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री, शाहरुख-रहमान करेंगे परफॉर्म

हॉकी वर्ल्ड कप: 20 नवंबर से होगी उद्घाटन समारोह में शाहरुख-रहमान करेंगे परफॉर्म

भुवनेश्वर, 19 नवंबर। ओडिशा में 28 नवंबर से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी। उद्घाटन समारोह भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम पर 27 नवंबर को होगा और विश्व कप के जश्न से जुड़े समारोह 28 नवंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम पर आयोजित किए जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान दोनों जगहों पर परफॉर्म करेंगे, जबकि सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद होंगे। हॉकी इंडिया ने रविवार को बताया कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी। भुवनेश्वर में उद्घाटन समारोह के करीब 10500 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जबकि 28 नवंबर के कार्यक्रम के 30000 टिकट बिकेंगे।

ऑफिशियल एंथम सॉन्ग का टीजर रिलीज

हाल ही में हॉकी वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल एंथम सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया गया है। हॉकी वर्ल्ड कप के इस एंथम को गुलजार ने लिखा है और एआर रहमान ने कंपोज किया है। 46 सेकंड के इस वीडियो में ओडिशा की सांस्कृतिक झलक और भारतीय टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। वीडियो में टीम इंडिया के हॉकी खिलाड़ियों के अलावा एआर रहमान और शाहरुख खान भी हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं।

28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होगा आयोजन

बता दें कि हॉकी विश्व कप का आयोजन 28 नवंबर से ओडिशा में किया जाएगा, जबकि इसके उद्घाटन समारोह का आयोजन 27 नवंबर को होगा। इसके लिए भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम को खासतौर पर तैयार किया गया है। 28 नवंबर से शुरू होने इस टूर्नामेंट में लीग स्तर पर हर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा। 16 दिसंबर को ही तीसरे स्थान के लिए भी मैच खेला जाएगा।

हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मैच 

ग्रुप सी में मौजूद भारत का पहला मुकाबला 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम का दूसरा लीग मुकाबला दो दिसंबर को बेल्जियम के खिलाफ होगा। टीम इंडिया अपना अंतिम ग्रुप मैच आठ दिसंबर को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। (एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: Hockey World Cup: Online ticket sale for opening ceremony from November 20

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे