लाइव न्यूज़ :

World Water Day 2019: जानें महत्व, थीम, क्यों और कैसे मनाते हैं 'वर्ल्ड वाटर डे', सीखें पानी बचाने के 5 तरीके

By गुलनीत कौर | Updated: March 22, 2019 12:20 IST

हर साल 22 मार्च को वर्ल्ड वाटर मनाने के पीछे एक खास मकसद, एक विशेष थीम होती है। इस थीम को ध्यान में रखते हुए ही सारे कार्यक्रम किए जाते हैं। इस साल की थीम है 'leaving no one behind', यानी कोई भी पीछे ना छूट जाए।

Open in App

जिस तरह इंसान के लिए श्वास जरूरी हैं, उसी तरह पानी भी ज़िंदा रहने की जरूरत है। पानी की एक एक बूंद का महत्व जिसदिन इंसान समझ जाएगा, उसदिन दुनिया में कोई भी शख्स पानी की कमी के कारण अपने प्राण नहीं खोएगा। भारत में पीने के स्वच्छ पानी की किल्लत बढ़ती चली जा रही है। एक सरकार रिपोर्ट की मानें तो भारत की आबादी में 600 लाख लोग पानी की कमी के कारण परेशान हैं। नीते आयोग के सर्वे के मुताबिक आने वाले सालों में भारत में पानी की कमी की एक बहुत बड़ी परेशानी देखने को मिल सकती है। 

पानी की इस किल्लत से जूझने के लिए सरकार कई उपाय कर रही है लेकिन लोग जब तक पानी को बचाने की इस मुहीम से जागरूक नहीं होंगे, खुद में बदलाव नहीं लाएंगे, तब तक एक बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। आज भी लोग दांत साफ करते टाइम नलका खुला छोड़ देते हैं। नहाते टाइम बाल्टी भरने के बावजूद भी उसे चलाए रखते हैं। शावर के नीचे खड़े होकर घंटों तक नहाते हैं। पीने के पानी को बेवजह बर्बाद होने देते हैं। कई लोगों के घर पीने तक का पानी नहीं आता और जहां आताही वहां लोग पानी की बाल्टियां भर-भर के अपनी गाड़ी साफ करते हैं।

क्या है वर्ल्ड वाटर डे? (What is World Water Day?)

लोगों के बीच पानी को बचाने, उसकी अहमियत को समझने के मकसद से ही दुनिया भर में विश्व पानी दिवस यानी World Water Day मनाया जाता है। यह हर साल 22 मार्च को आता है। पानी को कैसे साफ रखा जाए, गंदे पानी को कैसे साफ करें, पानी को बर्बाद होने से कैसे बचाने, किस तरह दिनभर मने पानी का उपयोग करें ताकि बर्बादी कम हो। ऐसे कई सरे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए देशभर में वर्ल्ड वाटर डे मनाया जाता है। 

वर्ल्ड वाटर डे 2019 की थीम (World Water Day 2019 theme)

हर साल 22 मार्च को वर्ल्ड वाटर मनाने के पीछे एक खास मकसद, एक विशेष थीम होती है। इस थीम को ध्यान में रखते हुए ही सारे कार्यक्रम किए जाते हैं। इस साल की थीम है 'leaving no one behind', यानी कोई भी पीछे ना छूट जाए। यूएन की ओर से इस थीम के रखे जाने का एक ही मकसद है कि आने वाले सालों में सभी को बराबर का अधिकार मिले, सभी को लाभ हो। कोई भी ऐसा ना हो जिसतक पानी ना पहुंचे। पानी की कमी किसी को ना हो।

कैसे मनाते हैं वर्ल्ड वाटर डे (How World Water Day is celebrated)

यूनाइटेड नेशन यानी यूएन की ओर से दुनिया भर में 22 मार्च को वर्ल्ड वाटर डे के उपलक्ष्य में कई सारे प्रोग्राम किए जाते हैं। इस मुहीम से जुड़ा हर देश पानी को बचाने, पानी के सही उपयोग, पानी को कैसे साफ रखें, आदि चीजों को समझते हुए अपने देश में कार्यक्रम आयोजित कराता है। इसके अलावा पानी से जुड़े कई सर्वे भी किए जाते हैं ताकि जो देश या क्षेत्र पानी से वंचित हैं, वहां तक पानी को पहुंचाकर लोगों की तकलीफों का समाधान निकाला जा सके।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज, खून की कमी, मोटापे को जड़ से खत्म करने के लिए किसी भी कीमत पर खायें ये चीज

इस तरीकों से आप भी बचाएं पानी (Ways to save water):

- सुबह ब्रश करते समय नलके से सीधा पानी इस्तेमाल करने की बजाय एक लोटे या गिलास में पानी भर लें। उतने ही पानी से ब्रश गीला करें और ब्रश करने के बाद उसी पानी से कुल्हा भी कर लें। इस तरह पानी के बर्बादी कम होगी- नहाने के लिए उतने ही पानी का इस्तेमाल करें जितना आपको आवश्यक लगे। अगर आपको लगता है कि आप एक बाली पानी से आराम से नहा लेंगे तो नहाते टाइम एक बाल्टी पानी भर लें। उसके बाद नलके का इस्तेमाल ना करें- बर्तन धोते समय नलके का पानी धीमी रफ़्तार में खोलें। इससे बर्तन अच्छी तरह साफ भी होंगे और पानी की बर्बादी कम होगी- किचन में सब्जियां धोने वाला पानी एक बड़े बर्तन में भरें। उससे सब्जियां साफ करें और इसके बाद इस पानी को गंदे बर्तनों पर फेंक दें। इससे उन बर्तनों की गंदगी पहले ही ढीली पड़ जाएगी और बर्तन धोते समय पानी का कम इस्तेमाल होगा- घर का फर्श, अन्य वस्तुएं या फिर गाड़ी धोते समय भी कम से कम पानी का इस्तेमाल कर्ण। पाइप से पानी चलाकर छोड़ देने से पानी की काफी बर्बादी होती है। गाड़ी धोने के लिए 1 से 2 बाल्टी पानी काफी होता है

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत