लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकट में रहें सावधान! सर्दियों में न करें 8 गलतियां, इम्यून पावर हो जाएगी कमजोर, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर

By उस्मान | Updated: November 23, 2020 15:45 IST

हेल्थ टिप्स इन हिंदी : सर्दियों में अधिकतर लोग करते हैं यह गलतियां

Open in App
ठळक मुद्देइस मौसम में बीमारियों का भी अधिक खतरा होता हैइस मौसम में इम्यून सिस्टम का कमजोर हो जाता है अगर आप भी गर्म पानी से नहाते हैं तो सावधान हो जाएं

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में बीमारियों का भी अधिक खतरा होता है। इसकी वजह है इस मौसम में इम्यून सिस्टम का कमजोर होना। ध्यान रहे कि कोरोना संकट भी चल रहा है। ऐसे में इम्यून सिस्टम कमजोर होने से आपको खतरे का सामना करना पड़ सकता है। 

सर्दियों में आमतौर पर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही बुरी आदतों को बारे में बता रहे हैं जो सर्दियों में आपको मुसीबत में डाल सकती हैं। 

गर्म पानी से नहानाइसमें कोई शक नहीं है कि सर्दियों में गर्म पानी से नहाने में खूब मजा आता है लेकिन आपको बता दें कि गर्म पानी से ज्यादा देर तक नहाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल जब हम गर्म पानी से नहाते हैं तो त्वचा में केराटिन नाम के सेल्स होते हैं जो डैमेज हो जाते है जिससे स्किन ड्राई होने के साथ-साथ रैशेस हो जाते है।

ज्यादा गर्म कपड़े पहननासर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग कई सारे गर्म कपड़े पहन लेते हैं। इससे शरीर ठंड से तो बच जाता है लेकिन खून में व्हाइट सेल्स बनने में काम कम हो जाता है। ठंड लगने पर शरीर इम्यून सिस्टम डब्लूबीसी पैदा करता है। लेकिन अगर आप ज्यादा गर्म कपड़े पहनते हैं तो आपका शरीर गर्म बना रहता है। जिसके कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता काम नहीं करता है।

अधिक खानाअन्य मौसम की तुलना में हम सर्दियों के मौसम में अधिक खाना खाते है। इसके साथ ही शारीरिक परिश्रम जीरो हो जाता है। जिसके कारण शरीर में अधिक मात्रा में फैट जमा हो जाते है। जिससे वजन बढ़ने के साथ आप की तरह की बीमारियों के भी शिकार हो जाते है।

कम पानी पीनासर्दियों के मौसम में हमे कम प्यास लगती हैं। जिसके कारण हम न के बराबर पानी पीते है। जिसके कारण हमारा शरीर डीहाइड्रेट हो जाता है। इसलिे दिनभर ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। आप चाहे तो गुनगुने पानी का सेवन कर सकते हैं।

एक्सरसाइज नहीं करनासर्दियों के मौसम में शरीर इतन ज्यादा सुस्त हो जाता है कि लोग एक्सरसाइज से दूरी बना लेते हैं। लेकिन इस मौसम में योग और एक्सरसाइज जरूर करे। इससे आपको ज्यादा ठंड नहीं लेगी। इसके साथ ही हर तरह के संक्राम बीमारियों से कोसों दूर रहेंगे।

जरूरत से ज्यादा क्रीम लगानासर्दियों में स्किन को रुखा होने से बचाने के लिए आप दिन में कई बार क्रीम और लोशन लगाकर स्किन को मॉइश्चर कर दिया करते हैं। क्योंकि ऐसा करके आप स्किन एलर्जी की समस्या पैदा कर सकते हैं इसलिए इन सर्दियों में क्रीम-लोशन के बहुत अधिक इस्तेमाल से बचें।

घर के अंदर घुसे रहनासर्दियो के मौसम में लोग घरों में कैद हो जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए रोजाना सुबह सूर्य की रोशनी लेने के साथ-साथ ताजी हवा जरूर लें। इससे आपके शरीर में विटामिन डी की कमी नही होगी। इसके साथ आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे।

टॅग्स :विंटर्स टिप्सकोरोना वायरसहेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?