लाइव न्यूज़ :

कब खत्म होगा कोरोना वायरस ? WHO का दावा, 2 साल में खत्म हो सकता है कोविड-19, जानिये कैसे

By उस्मान | Updated: August 24, 2020 09:37 IST

कोरोना कब खत्म होगा इसे लेकर डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने बड़ा बयान दिया है

Open in App
ठळक मुद्देWHO ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी दो साल के भीतर खत्म हो सकती है1918 के स्पैनिश फ्लू को दूर होने में दो साल लग गए थेमौजूदा तकनीक के दम पर कोविड-19 महामारी को 'कम से कम समय' में रोका जा सकता है

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकली इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 23,584,084 लोग संक्रमित हो गए हैं और 812,517 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों में से 16,080,594 लोग ठीक भी हुए हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा कि वैश्विक कोरोना वायरस महामारी दो साल के भीतर खत्म हो सकती है। 

स्पेनिश फ्लू का उदहारणसेंटिनल असम के अनुसार, एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि 1918 के स्पैनिश फ्लू को दूर होने में दो साल लग गए थे, मगर मौजूदा तकनीक के दम पर कोविड-19 महामारी को 'कम से कम समय' में रोका जा सकता है। 

दुनिया के पास तकनीक और ज्ञानउन्होंने कहा, 'बेशक वायरस तेजी से फैल रहा है लेकिन हमारे पास इसे रोकने की तकनीक और ज्ञान दोनों है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय एकता और वैश्विक एकजुटता' इसे रोकने का बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा कि इतिहास पर गौर करने पर पाएंगे कि अर्थव्यवस्था और समाज में परिवर्तन के कारण महामारियां फैलीं। संगठन ने कोरोना महामारी से निपटने के भारत के प्रयासों की सराहना भी की है।

दुनियाभर में कोरोना के मामले 2 करोड़, 35 लाखकोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकली इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 23,584,084 लोग संक्रमित हो गए हैं और  812,517 लोगों की मौत हो गई है। 

इस वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है। अमेरिका में अब तक 5,874,146 लोग संक्रमित हुए हैं और 180,604 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद सबसे अधिक प्रभावितों की लिस्ट में ब्राजील और भारत हैं। 

देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर करीब 75% केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 के 22,80,566 मरीज ठीक हो गए हैं । ठीक होने की दर करीब 75 प्रतिशत हो गयी है और मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत पर आ गयी है। मंत्रालय ने कहा कि लगातार ठीक हो रहे मरीजों के कारण वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 23.24 प्रतिशत है। 

मंत्रालय ने कहा, 'मृत्यु दर भी घटी है। वर्तमान में यह 1.86 प्रतिशत है। भारत दुनिया के ऐसे देशों में शामिल है, जहां मृत्यु दर कम है।' पिछले 24 घंटे में 57,989 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 22,80,566 हो गयी है। 

मंत्रालय ने कहा कि एक से सात जुलाई के बीच तथा 13 से 19 अगस्त के बीच रोजाना ठीक होने वालों की औसतन संख्या में बढोतरी होती गयी। मंत्रालय के मुताबिक, व्यापक स्तर पर जांच, संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, प्रभावी उपचार को लेकर केंद्र की नीति की बदौलत मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है और मृत्यु दर कम हो रही है । 

मंत्रालय ने रेखांकित किया, 'ठीक होने वालों की ज्यादा संख्या और कोविड-19 से मृत्यु दर में गिरावट ने दिखाया है कि भारत की चरणबद्ध और एहतियाती रणनीति जमीन पर नतीजे दे रही है।'

सुबह के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोविड-19 के 69,239 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 912 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 56,706 हो गयी है।  

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार