डायबिटीज, गठिया, स्ट्रोक का रामबाण इलाज है तंबाकू का पौधा, ऐसे करें इस्तेमाल

By उस्मान | Updated: February 28, 2019 16:22 IST2019-02-28T16:00:27+5:302019-02-28T16:22:33+5:30

बेशक तंबाकू को समय से पहले मौत का एक बड़ा कारण माना जाता है लेकिन अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपको कई गंभीर बीमारियों से बचा सकता है।

tobacco plants health benefits : new study reveals tobacco plants can treatment of diabetes, stroke, dementia A, arthritis | डायबिटीज, गठिया, स्ट्रोक का रामबाण इलाज है तंबाकू का पौधा, ऐसे करें इस्तेमाल

फोटो- पिक्साबे

अगर आप सोचते हैं तंबाकू का इस्तेमाल सिर्फ बीड़ी-सिगरेट भरने के लिए होता है, तो आप गलत हैं। बेशक तंबाकू को समय से पहले मौत का एक बड़ा कारण माना जाता है लेकिन अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपको कई गंभीर बीमारियों से बचा सकता है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि तंबाकू का पौधा टाइप-2 डायबिटीज (type 2 diabetes), स्ट्रोक (stroke), डिमेंशिया ए (dementia A), आर्थराइटिस (arthritis) जैसी खतरनाक बीमारियों के इलाज में सहायक हो सकता है।  

कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओंटारियो और लॉसन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं के अनुसार, तंबाकू के पौधों का इस्तेमाल मानव गुर्दे में बड़ी मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोटीन इंटरल्यूकिन 37 (IL-37) का उत्पादन करने के लिए किया जा सकता है। इस प्रोटीन को प्री-क्लिनिकल मॉडल में सूजन और ऑटोइम्यून डिजीज से निपटने में प्रभावी पाया गया है।

जर्नल प्लांट सेल रिपोर्ट्स में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि तंबाकू के पौधे ऐसे उपचार प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं जो मौजूदा तरीकों की तुलना में प्रभावी और अधिक किफायती हैं। जर्नल प्लांट सेल रिपोर्ट्स में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि तंबाकू के पौधे इन बीमारियों का उपचार करने में सफल हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह मौजूदा तरीकों की तुलना में प्रभावी और अधिक किफायती हैं। 

तंबाकू के पौधे के कुछ औषधीय उपयोग
WebMD के अनुसार, तंबाकू के पत्तों में एनाबासिन नामक एक रसायन होता है, जो मुंह से लेने पर पेड़ की तंबाकू की पत्तियों को जहरीला बना देता है। आदर्श रूप से, यह रसायन कम खुराक पर लेने पर उत्तेजक के रूप में कार्य करता है। हालांकि, उच्च मात्रा में लेने पर यह एक डिप्रेसेंट की तरह व्यवहार करता है। लेकिन तम्बाकू के पत्तों को त्वचा पर लगाने से कीटों से छुटकारा पाया जा सकता है।

इस बात का रखें ध्यान
तम्बाकू के पौधे का इस्तेमाल करने से आपको गले की खराश, घाव, बुखार, कीट रेपेलेंट, दर्द, सिरदर्द और कुछ अन्य समस्याओं से राहत मिल सकती है। हालांकि आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए।  

English summary :
Tobacco plants health benefits in Hindi: Tobacco plants if used properly, it can help to prevent many serious diseases. In a new study it has been found that tobacco plant can be helpful in treating dangerous diseases such as type 2 diabetes, stroke, dementia A, arthritis.


Web Title: tobacco plants health benefits : new study reveals tobacco plants can treatment of diabetes, stroke, dementia A, arthritis

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे