Oxford COVID-19 vaccine: भारत में कब आएगी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन, क्या होगी कीमत, लोगों को कैसे मिलेगी, जानिये सब कुछ

By उस्मान | Updated: July 23, 2020 09:51 IST2020-07-23T09:51:20+5:302020-07-23T09:51:20+5:30

Oxford COVID-19 vaccine: ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन से है पूरी दुनिया को उम्मीदें, यह वैक्सीन कोरोना के इलाज में फिलहाल सबसे आगे चल रही है, जानिये भारत में कब तक आ जाएगी और इसकी कीमत क्या होगी

Oxford COVID-19 vaccine: oxford university coronavirus vaccine AZD1222 when come in india, know about price, trial, production in India in Hindi | Oxford COVID-19 vaccine: भारत में कब आएगी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन, क्या होगी कीमत, लोगों को कैसे मिलेगी, जानिये सब कुछ

ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन

Highlightsऑक्सफोर्ड की कोविड वैक्सीन को AZD1222 नाम से जाना जाता हैभारत में Covishield के ब्रांड नाम के तहत लॉन्च होगी वैक्सीन भारत में दिसंबर तक शुरू हो सकती है वैक्सीन

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस ने दुनियाभर में 15,374,394 लोग संक्रमित हो गए हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस महामारी से अब तक 630,211 लोगों की मौत हो गई है। वायरस से बचाने के लिए अभी तक कोई टीका विकसित नहीं हुआ है। कोविड-19 का टीका बनाने के लिए वैज्ञानिक और शोधकर्ता दिन-रात काम कर रहे हैं। 

वर्तमान में तीन वैक्सीन अपने परीक्षण के अंतिम चरण में हैं। उनमें से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन AZD1222 भी है। इस वैक्सीन ने अपने प्रारंभिक परीक्षण में सकारात्मक परिणाम दिखाया है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल, द लांसेट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वैक्सीन ने 18 से 55 वर्ष की आयु के लोगों में दोहरी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा की।

ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन का नाम है AZD1222

ऑक्सफोर्ड की कोविड वैक्सीन को AZD1222 नाम से जाना जाता है। इसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश दवा कंपनी AstraZeneca Plc द्वारा विकसित किया गया है। ऑक्सफोर्ड COVID-19 वैक्सीन के बड़े पैमाने पर चरण III मानव परीक्षण पहले ही ब्राजील में शुरू हो चुका है।

भारत में कब आएगी ऑक्सफोर्ड कोविड वैक्सीन AZD1222

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार,  AstraZeneca इस संभावित टीके का उत्पादन करने और बेचने के लिए दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में एक सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में शामिल हो गया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि यदि परीक्षण सफल रहे तो वे कोविल्ड (Covishield) के ब्रांड नाम के तहत वैक्सीन लॉन्च करेंगे। द लैंसेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन सुरक्षित है और प्रोटेक्टिव इम्यून रेस्पोंस का संकेत देती है।

भारत में ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के होंगे तीन ह्यूमन ट्रायल

पूनवाला ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट इस साल ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की 3 से 4 मिलियन खुराक का उत्पादन करेगा। पूनावाला ने कहा, 'हम लगभग दो सप्ताह में मंजूरी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बाद, हम भारत में तीन ह्यूमन ट्रायल शुरू करेंगे।

दिसंबर तक आ सकती है ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन

उन्होंने कहा, 'इस साल के अंत तक, हमें दिसंबर के अंत तक 3 से 4 मिलियन खुराक का उत्पादन करने में सक्षम होना चाहिए। यह लक्ष्य और मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकते हैं।' 

सीरम इंस्टिट्यूट अक्टूबर तक प्रति माह वैक्सीन की 70 मिलियन खुराक का निर्माण करेगा और दिसंबर तक इसे प्रति माह 100 मिलियन तक ले जाने की योजना है।

भारत में ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण में 4,000-5,000 प्रतिभागी शामिल होंगे। मरीजों को इंजेक्शन लगाने के बाद परीक्षण में दो महीने लगेंगे और वैक्सीन को नवंबर तक अंतिम रूप दिया जाएगा।

भारत में ऑक्सफ़ोर्ड्स कोविड-19 वैक्सीन के कीमत (Oxford COVID-19 vaccine in India)

भारत में ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन की कीमत के बारे में पूछे जाने पर, पूनावाला ने कहा, 'वैक्सीन की कीमत पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हालांकि हम इसकी प्रति खुराक की कीमत 1,000 रुपये तक रखेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत संभावना है कि कोविड-19 वैक्सीन को दो या अधिक खुराक की आवश्यकता होगी, जैसे कि खसरा और अन्य बीमारियों के लिए एंटीडोट्स की होती है।

ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन पर, उन्होंने कहा, 'महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमारे पास कोविड-19 वैक्सीन की लाखों खुराक का उत्पादन करने के लिए दो समर्पित सुविधाएं हैं। कंपनी पहले से ही प्रक्रिया को सही करने और अपने तंत्र को स्थिर करने के लिए वैक्सीन की लगभग 2-3 मिलियन खुराक का निर्माण कर चुकी है।'   

English summary :
Three corona vaccines are currently in the final stages of their trials. One of them is also Oxford University Vaccine AZD1222. This vaccine has shown positive results in its initial testing. According to a report published in the British Medical Journal, The Lancet, the vaccine caused a dual immune response in people between 18 and 55 years of age.


Web Title: Oxford COVID-19 vaccine: oxford university coronavirus vaccine AZD1222 when come in india, know about price, trial, production in India in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे