Oxford COVID-19 vaccine human trial : भारतीय चिकित्सकों का दावा, टीका लगवाने वाले लोगों की हालत ठीक, कोई दुष्प्रभाव नहीं

By उस्मान | Updated: August 27, 2020 15:56 IST2020-08-27T15:46:55+5:302020-08-27T15:56:42+5:30

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा ट्रायल भारत में शुरू हो गया है और जिन मरीजों को यह टीका दिया गया उनकी हालत स्थिर है और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं दिखा

Oxford COVID-19 vaccine human trial upadate: University of Oxford started phase 2 human trial of COVID-19 vaccine Covishield in India, vaccine result and Key updates in Hindi | Oxford COVID-19 vaccine human trial : भारतीय चिकित्सकों का दावा, टीका लगवाने वाले लोगों की हालत ठीक, कोई दुष्प्रभाव नहीं

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsजिन्हें टीका लगाया गया उनका स्वास्थ्य संबंधी अहम मानक सामान्य हैं। टीके का पहला 'शॉट' 32 वर्ष एवं 48 वर्ष के दो व्यक्तियों को लगाया गयाइसकी खुराक (डोज) एक महीने बाद दोहरायी जाएगी

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन (Oxford COVID-19 vaccine) का दूसरा ह्यूमन ट्रायल बुधवार को भारत में शुरू हो गया है। कोविशिल्ड (Covishield) नामक इस टीके को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रहा है और एस्ट्राजेनेका उसका साथ दे रहा है। 

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे स्थित भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने कहा है कि जिन दो लोगों को ऑक्सफोर्ड की ओर से बनाया गया कोविड-19 का टीका लगाया गया था उनके स्वास्थ्य संबंधी अहम मानक सामान्य हैं। 

दो व्यक्तियों को दिया गया टीका
अस्पताल की ओर से एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे चरण में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोविशिल्ड टीके का पहला 'शॉट' 32 वर्ष एवं 48 वर्ष के दो व्यक्तियों को बुधवार को लगाया गया था। 

Coronavirus vaccine update: Serum Institute of India to start Phase II clinical trials of Oxford COVID-19 vaccine; here is all you need to know | The Times of India

एक महीने बाद दोहरायी जाएगी खुराक
एक अधिकारी ने बताया कि इसकी खुराक (डोज) एक महीने बाद दोहरायी जाएगी। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा उप निदेशक डॉ। जितेंद्र ओस्वाल ने कहा, 'कल से हमारा चिकित्सा दल दोनों लोगों के संपर्क में है और वे दोनों ठीक हैं। 

इंजेक्शन का कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखा
टीकाकरण के बाद उन्हें दर्द, बुखार, इंजेक्शन का कोई दुष्प्रभाव या और कोई तकलीफ नहीं है।' उन्होंने बताया कि बुधवार को टीका लगाने के बाद दोनों पर आधे घंटे तक नजर रखी गई, उसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया गया। 

oxford vaccine: Phase II human trial of Oxford vaccine begins in Pune, two get first shot - The Economic Times

मेडिकल टीम की निगरानी में हैं दोनों वालंटियर
डॉ। ओस्वाल ने कहा, 'उन्हें सभी आवश्यक नंबर दिए गए थे जिन पर आपात स्थिति में संपर्क साधा जा सकता है। हमारी मेडिकल टीम भी उनके साथ लगातार संपर्क में है।' 

अगले एक हफ्ते में 25 लोगों को लगेगा टीका
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ। संजय ललवानी ने बुधवार को कहा कि दोनों व्यक्तियों को एक महीने के बाद टीके की एक और खुराक दी जाएगी तथा अगले सात दिन में 25 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।  

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जिससे देश में बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार चली गई। वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 लाख पार कर चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई। इसी अवधि में इस खतरनाक वायरस की वजह से 1,023 लोगों की जान गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई।

देश में अब तक 25,23,771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी दर्ज की गई। वहीं कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर भी घटकर 1.83 फीसदी हो गई। आंकड़ें के अनुसार देश में अब 7,25,991 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि अब तक के कुल मामलों का 21.93 फीसदी है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी और 23 अगस्त को यह 30 लाख के पार हो गई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 26 अगस्त तक 3,85,76,510 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 9,24,998 नमूनों की जांच बुधवार को हुई। पिछले 24 घंटे में कुल 1,023 लोगों की मौत हुई है।

इनमें से महाराष्ट्र में 295, कर्नाटक में 133, तमिलनाडु में 118, उत्तर प्रदेश में 90, आंध्र प्रदेश में 81, पश्चिम बंगाल में 55, पंजाब में 41, जम्मू-कश्मीर में 19, मध्य प्रदेश, दिल्ली और गुजरात में 17-17, झारखंड में 15, असम में 14, ओडिशा और केरल में 13-13, राजस्थान में 12, बिहार और हरियाणा में 11-11 लोगों की मौत हुई।

वहीं छत्तीसगढ़ में 10, गोवा, पुडुचेरी और तेलंगाना में आठ-आठ, उत्तराखंड में छह, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में चार, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो जबकि चंडीगढ़, लद्दाख और मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अब तक कुल 60,472 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सबसे ज्यादा 23,089 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।

English summary :
Pune-based Bharti Vidyapeeth Medical College and Hospital has said that the critical standards of health for the two people who were vaccinated by Oxford were given to the Kovid-19 vaccine.


Web Title: Oxford COVID-19 vaccine human trial upadate: University of Oxford started phase 2 human trial of COVID-19 vaccine Covishield in India, vaccine result and Key updates in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे