Nipah Virus: केरल में थम गया निपाह का कहर; 12 दिनों से नहीं आया नया मामला, सरकार ने कोझिकोड जिले से हटाई पाबंदियां

By अंजली चौहान | Published: September 27, 2023 04:07 PM2023-09-27T16:07:26+5:302023-09-27T16:10:12+5:30

जिला कलेक्टर ए गीता ने कहा कि निषिद्ध क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूल खोले जाएंगे और नियमित कक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी।

Nipah Virus Nipah havoc stopped in Kerala No new case in 12 days government lifts restrictions from Kozhikode district | Nipah Virus: केरल में थम गया निपाह का कहर; 12 दिनों से नहीं आया नया मामला, सरकार ने कोझिकोड जिले से हटाई पाबंदियां

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsकेरल में निपाह वायरस का कहर हुआ कम केरल के कोझिकोड जिले में लगाए गए थे प्रतिबंध वायरस के केस कम होने पर प्रतिबंध हटाए गए

Nipah Virus: भारत के दक्षिण राज्य केरल में निपाह वायरस की चपेट में कई लोग आए जिसके बाद सरकार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगानी पड़ी। अब उत्तरी कोझिकोड जिले में लगाए गए प्रतिबंध को सरकार ने हटा दिया है और लोग सामान्य रूप से रह सकते हैं। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि करीब 12 दिनों से एक भी निपाह वायरस संक्रमण का केस अस्पतालों में नहीं आया है। गौरतलब है कि राज्य में 16 सितंबर के बाद से एक भी निपाह वायरस का मामला सामने नहीं आया है। मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में, जिला कलेक्टर ए गीता ने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूल खोले जाएंगे और नियमित कक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी।
हालांकि, कलेक्टर ने लोगों से वायरस के संक्रमण के खिलाफ सतर्कता जारी रखने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

संक्रमण के खतरें को देखते हुए लगा था प्रतिबंध

जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को राज्य में वायरस का प्रकोप घोषित होने के बाद से जिले के सभी संस्थान 14 सितंबर से बंद कर दिए गए थे और ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही थीं। 

अब प्रतिबंध हटने के बाद जिला प्रशासन ने छात्रों को अपने संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में जाते समय मास्क पहनने और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की सलाह दी। 

अब तक कुल छह लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनमें से दो की मृत्यु हो गई। दो मौतों में से, 30 अगस्त को मरने वाला पहला व्यक्ति इंडेक्स केस या रोगी शून्य पाया गया, जिससे अन्य लोगों को संक्रमण हुआ।


स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 24 सितंबर तक निगरानी में रखे गए लोगों की संख्या 915 थी, लेकिन उनमें से कोई भी उच्च जोखिम वाली श्रेणी में नहीं था।

उन्होंने बताया कि तब तक परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 377 थी और नकारात्मक परिणामों की संख्या 363 थी।

Web Title: Nipah Virus Nipah havoc stopped in Kerala No new case in 12 days government lifts restrictions from Kozhikode district

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे