लाइव न्यूज़ :

आ गयी नयी वैक्सीन Zycov D, तीन डोज वाली बिना सुई की वैक्सीन

By वैशाली कुमारी | Updated: July 2, 2021 14:00 IST

जायडस कैडिला फार्मा कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर से अपनी वैक्सीन जायकोव डी (Zycov D) के लिए मंजूरी माँगी है। इस वैक्सीन का देश में 28 हज़ार लोगों पर ट्रायल किया जा चुका है जो कि देश मे Covid-19 वैक्सीन का सबसे बड़ा ट्रायल है।

Open in App
ठळक मुद्देजायडस कैडिला फार्मा कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर से अपनी वैक्सीन जायकोव डी (Zycov D) के लिए मंजूरी माँगी हैये दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन है Covaxin में कोविड के निष्क्रिय वायरस का इस्तेमाल किया गया है

फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने Covid-19 रोधी वैक्सीन बनाई है और इसके लिए ड्रग कंट्रोलर से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी माँगी है। देश मे दूसरे टीकों से यह बहुत अलग है।

जायडस कैडिला फार्मा कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर से अपनी वैक्सीन जायकोव डी (Zycov D) के लिए मंजूरी माँगी है। इस वैक्सीन का देश में 28 हज़ार लोगों पर ट्रायल किया जा चुका है जो कि देश मे Covid-19 वैक्सीन का सबसे बड़ा ट्रायल है। कंपनी का कहना है कि इस वैक्सीन का 12 से 18 साल के करीब एक हजार टीनएजर्स पर भी ट्रायल किया गया है और वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित पाई गई है। वैक्सीन की खास बात यह है कि ये बिना सुई वाली 3 डोज वाली वैक्सीन है।

क्या है इसमे खास? 

ये दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन है। यह वैक्सीन कोरोनावायरस के DNA या RNA के एक हिस्से का प्रयोग करके शरीर मे इम्यून रिस्पांस तैयार करती है। वहीं मॉडर्ना, फाइजर की वैक्सीन m-RNA तकनीक पर बनी है जबकि Covishield, Sputnik एडिनोवायरस के इस्तेमाल से बनी हैं। Covaxin में कोविड के निष्क्रिय वायरस का इस्तेमाल किया गया है। 

बिना सुई वाली वैक्सीन के तीन डोज़ की क्या जरूरत 

कंपनी के मुताबिक जायकोव डी वैक्सीन के दो डोज का असर तीन डोज के बराबर देखा गया है। ऐसे में भविष्य में कंपनी इसे दो डोज वाली वैक्सीन के तौर पर ही रख सकती है। कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन को लगाने में इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता है बल्कि यह वैक्सीन निडल फ्री तकनीक से बनी है। इसे जेट इंजेक्टर के जरिए दिया जाएगा जिसे फार्माजेट कहा जाता है। फार्मा जेट मे वैक्सीन भरी जाएगी और उसे बांह पर लगाएंगे। मशीन पर लगे बटन को दबाते ही वैक्सीन बांह के भीतर पहुंच जाएगी। 

इस आयु वर्ग के लिए असरदार 

आपको बता दें कि यह वैक्सीन 12+ आयु वर्ग वालों के लिए पहली वैक्सीन है। इस वैक्सीन का देश में 28 हजार लोगों पर ट्रायल किया जा चुका है। कंपनी के अनुसार वैक्सीन का 12 से 18 साल आयुवर्ग के करीब एक हजार लोगों पर भी ट्रायल किया गया और इसे पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है। लक्षण वाले मरीजों में इसके 66.6% कारगर होने की बात कही गई है। बता दें कि वैक्सीन के ट्रायल देश में 50 जगहों पर उस समय पर हो रहे थे जब देश में कोविड की दूसर लहर अपने चरम पर थी इसका मतलब है कि यह डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार हो सकता है। 

जायकोव डी वैक्सीन तीन डोज में उपलब्ध होगी जिसे 4-4 हफ्तों के अन्तर पर दिया जा सकता है। इस वैक्सीन को 2-8 डिग्री तापमान पर स्टोर किया जा सकता है। साथ ही 25 डिग्री तापमान पर तीन महीने तक रखा जा सकता है। जायडस कैडिला के एमडी शर्विल पटेल ने बताया है कि मंजूरी मिलने के बाद अगस्त से हर महीने एक करोड़ डोज बना लेने की उम्मीद है। हमारा टारगेट एक साल में 10 करोड़ वैक्सीन डोज बनाने का है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत