लाइव न्यूज़ :

बवासीर के दर्दनाक मस्सों को कुछ दिनों में सुखाकर रख देंगी ये 5 चीजें, नहीं पड़ेगी ऑपरेशन की जरूरत

By उस्मान | Updated: October 9, 2019 15:20 IST

यह मटर के आकार के मस्से फूलकर बड़े और कठोर होने लगते हैं। सही इलाज नहीं कराने पर मलाशय के कैंसर का खतरा हो सकता है।

Open in App

बवासीर यानी पाइल्स (Piles) एक तकलीफ़देह रोग है जो कब्ज के कारण होता है। बवासीर होने पर मलद्वार में असहनीय दर्द, चुभन, मस्से, घाव, जलन आदि हो जाते हैं। बवासीर का सही इलाज नहीं कराने पर मलाशय के कैंसर का खतरा हो सकता है। बवासीर दो तरह की होती है खूनी बवासीर और बादी बवासीर। 

खूनी बवासीर में मल के साथ खून आता है जबकि बादी बवासीर में गुदा के मुख में छोटे-छोटे मस्से हो जाते हैं। इलाज नहीं कराने से यह मटर के आकार के मस्से फूलकर बड़े और कठोर होने लगते हैं। मस्सों के बड़े होने पर गुदा में कोचन और चुभन-सी होने लगती है। ऐसी स्थिति में मल विसर्जन करते समय तो भारी पीड़ा होती है।

बवासीर के मस्से की बीमारी के दौरान गुदा के अंदर और गुदा के आसपास की जगह पर सूजन होती है। गुदा, बड़ी आंत के नलिका का अंतिम हिस्से को कहते हैं। आपको बता दें कि ये लगभग 4 सेमी लंबा होता है जो गुदा नलिका के निचले सिरे पर बाहर की ओर खुलता है। बवासीर के मस्से बहुत ही दुख और तकलीफ देते हैं। मरीज का उठना-बैठना यहां तक कि चलना-फिरना भी भारी हो जाता है।  कई बार बिना उपचार के बादी बवासीर ठीक हो जाती है लेकिन अधिकांश मामलों में इसके उपचार की सख्त जरूरत होती है। जाहिर है यह समस्या कब्ज के कारण होती है और एक्सपर्ट इससे बचने के लिए बेहतर खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की सलाह देते हैं। 

आपको अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा फाइबर वाली चीजें जैसे फल, सब्जियां, अनाज की जगह चोकर शामिल करनी चाहिए। इसके अलावा पानी और अन्य तरल पदार्थों का खूब सेवन करना चाहिए। खैर, बवासीर के दर्दनाक मस्सों को खत्म करने के लिए आप यह उपाय अपना सकते हैं।

बवासीर के मस्सों को सुखाने के आसान उपाय

1) हल्दी को कडवी तोरई के रस में लेप बना कर मस्सों पर लगाने से सब तरह के मस्से नष्ट हो जाते हैं। इसमें अगर नीम का तेल या कोई भी कड़वा तेल मिला कर मस्सों पर लगाया जाए तो और भी जल्दी आराम आता है। 

2) आक और सहजन के पत्तों का लेप भी मस्सों के लिए बहुत रामबाण है। इसके अलावा नीम और कनेर के पत्तों का लेप मस्सों को नष्ट करता है। 

3) लौकी गुड़ को कांजी में पीसकर लेप करने से बवासीर के मस्से नष्ट हो जाते हैं।

4) 20 ग्राम नीलाथोथा व 40 ग्राम अफीम पीस कर 40 ग्राम सरसों के तेल में पकायें। हर रोज सुबह शाम इस मिश्रण को रूई की मदद से मस्सों पर लगाने से कुछ ही दिनों में बवासीर के मस्से सूखने लगेंगे।

5) नीम के कोमल पत्ते घी में भूनकर इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर इसकी टिकिया बना लें। अब प्रतिदिन 1 टिकिया गुदाद्वार पर बांधने पर मस्से नष्ट होने लगते है।

टॅग्स :घरेलू नुस्खेहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत