लाइव न्यूज़ :

पत्नी ने कहा 'नपुंसक' तो पति ने दूसरी महिला के साथ सेक्स क्लिप बनाकर दिया जवाब

By उस्मान | Updated: August 1, 2018 16:20 IST

खैर, हैदराबाद का यह व्यक्ति नपुंसक है या नहीं, यह जांच का विषय है। लेकिन आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से बड़ी संख्या में नपुंसकता का शिकार हो रहे हैं।

Open in App

'नपुंसकता' एक ऐसा शब्द है जिसे शायद ही कोई पुरुष सुनना पसंद करे। हैदराबाद के एक व्यक्ति को जब उसकी पत्नी ने नपुंसक बता दिया तो उसने ताव में आकर ऐसी हरकत कर दी कि उसे जेल जाना पड़ गया। दरअसल उसने पत्नी द्वारा लगे 'मर्दाना कमजोरी' के आरोपों को खारिज करने के लिए दूसरी महिला से सेक्स संबंध बना लिए। इतना ही नहीं उसने अपने सेक्स संबंध की क्लिप भी बनाई और अपने ससुराल वालों को भेज दी। 

क्या था मामला

पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय इस व्यक्ति की साल 2016 में शादी हुई थी। यह कपल शादी के बाद महज 15 दिन ही एक छत के नीचे रहे। उसकी पत्नी यह आरोप लगाकर वापस घर आ गई कि उसका पति नपुंसक है। इतना ही नहीं उसने अपने पति से तलाक लेने का मन बना लिया था। अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति नपुंसक है। पति को जब यह कारण पता चला, तो उसने पत्नी के आरोपों को खारिज करने के लिए एक अन्य महिला के साथ पोर्नोग्रफिक विडियो शूट किया और उसे पत्नी के परिजनों को भेज दिया। पुलिस ने इस विडियो के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

खैर, हैदराबाद का यह व्यक्ति नपुंसक है या नहीं, यह जांच का विषय है। लेकिन आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से बड़ी संख्या में नपुंसकता का शिकार हो रहे हैं। हमने इस विषय को लेकर दिल्ली के मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर विनोद रैना से बात की है। जानिए उनकी क्या राय है। 

नपुंसकता क्या है?

प्राइवेट पार्ट में पर्याप्त तनाव न आने या पर्याप्त तनाव आने के बाद भी सही तरीके से सहवास न कर पाने को नपुंसकता कहा जा सकता है। आजकल नपुंसकता या इम्पोटेंसी की बजाय इरेक्टाइल डिसफंक्शन (सही तनाव का अभाव) कहा जाता है।

नपुंसकता के कारण

डॉक्टर के अनुसार, पैंट की जेब में मोबाइल रखना, लैपटॉप को पैरों पर रखकर काम करना, कार्बोनेटिड ड्रिंक्स पीना आदि गलत आदतों की वजह से आपकी स्पर्म क्वालिटी पर असर पड़ सकता है। इतना ही नहीं इन छोटी-छोटी आदतों की वजह से आपको नपुंसकता का भी खतरा हो सकता है। इस तरह की आदतें पुरुषों में स्पर्म की मात्रा को कम कर सकती हैं। हालांकि आप इन आदतों को बदलकर शुक्राणुओं की संख्या और क्वालिटी को बढ़ाकर पापा बनने का सुख प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या-क्या हैं वो गलत आदतें। 

1) पैंट की जेब में मोबाइल रखना

आजकल सभी पुरुष पैंट में मोबाइल फोन रखते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि फोन से निकलने वाली हानिकारक रेडिएशन स्पर्म के प्रजनन को कम करते हैं। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि जो लोग मोबाइल को अपनी पैंट की जेब में रखते हैं, उनमें स्पर्म 9 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं।

2) लैपटॉप को पैरों पर रखना

एक रिपोर्ट के अनुसार, अंडकोष शरीर के तापमान से लगभग दो डिग्री ठंडे रहने चाहिए। ऐसे में यदि आप अपनी गोद में लैपटॉप को रखकर काम करते हैं, तो इस आदत को जितनी जल्दी छोड़ सकते हैं, उतना ही आपके लिए अच्छा होगा। लैपटॉप से निकलने वाली गर्म हवा से स्पर्म पर नकारात्मक असर पड़ता है। 

3) टाइट अंडरवियर और पैंट पहनना

वीर्यकोष में हेल्दी स्पर्म तभी अच्छी तरह से बनते हैं, जब उस हिस्से का तापमान शरीर के तापमान से कम होगा। इसी वजह से वीर्यकोष शरीर से बाहर त्वचा की एक थैली में होता है। अधिकतर पुरुष टाइट जींस और अंडरवियर पहनने लगे हैं। इससे वह भाग शरीर के तापमान के बराबर गर्म हो जाता है, जिससे स्पर्म के बनने की प्रक्रिया रुक जाती है। जो थोड़े-बहुत बनते भी हैं, वे असामान्य या निष्क्रिय होते हैं।  

4) कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीना

एक शोध में तो यह भी कहा गया है कि बीयर, शराब से भी स्पर्म की मात्रा कम होती है। इन सभी पेय पदार्थों में शुगर की मात्रा अधिक होती है, जो स्पर्म बनने की कार्यप्रणाली में रुकावट डालती हैं।

5) चाय-कॉफी का सेवन

अक्सर पुरुष ऑफिस में काम करने के दौरान छह-सात कप चाय या कॉफी पी जाते हैं। कैफीन का अधिक सेवन पुरुषों के प्रजनन शक्ति पर प्रतिकूल रूप से प्रभाव डालता है। ऐसे में कोशिश करें की एक या दो कप ही चाय या कॉफी पिएं।

6) कीटनाशक फल-सब्जियां खाना

आजकल ज्यादातर फल, सब्जियों, फसलों में कीटनाशकों का इस्तेमाल होने लगा है। ये शरीर में जाकर नपुंसकता, कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों का कारण बनते हैं। बाजार से लाई गई सब्जियों और फलों को अच्छी तरह से धोकर ही खाएं। 

7) नींद में कमी

यदि आप सात से आठ घंटे नहीं सोते, तो इसका असर स्पर्म के बनने की प्रक्रिया पर भी पड़ता है। जिस तरह शरीर और मस्तिष्क को आराम चाहिए, ठीक उसी तरह स्पर्म को भी रेस्ट की जरूरत होती है। यदि आप भरपूर नींद लेते हैं, तो इससे स्पर्म काउंट में वृद्धि होती है।

8) नशीले पदार्थों का सेवन

आजकल लड़के खूब पार्टी करते हैं और जमकर नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. कोकीन या गांजा जैसे नशीले पदार्थों के सेवन के कारण भी पुरुषों के शुक्राणुओं की संख्‍या और उनकी गुणवत्ता कम हो जाती है। पुरुषों को कोकीन, गांजा जैसी नशीली चीज़ों से दूर ही रहना चाहिए। ये चीज़ें आपको नपुंसक बना सकती हैं। 

9) साइकिल चलाना

रिसर्च के अनुसार पता चला है कि जिन पुरुषों को हफ्ते में तीन घंटे साइकिल चलाने की आदत है, उन्‍हें नपुंसक होने का चांस उन पुरुषों की तुलना में बढ़ जाता है जो बिल्‍कुल भी या कम समय के लिये साइकिल चलाते हैं।

10) सप्‍पलीमेंट का सेवन

आमतौर पर देखा जाता है कि लोग इतना ज्‍यादा जंक फूड खाने लग गए हैं कि उन्‍हें सही प्रकार का प्रोषण नहीं मिल पाता। ऐसे शरीर में उस पोषण की कमी को पूरा करने के लिये वे दवाई की दुकान से सप्‍पलीमेंट लेने लग जाते हैं, जिसका सीधा असर नपुंसकता पर पड़ता है।

टॅग्स :सेक्सहैदराबादक्राइमहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी