लाइव न्यूज़ :

Liver खराब होने से पहले शरीर देता है 5 संकेत, लीवर को साफ-मजबूत करती हैं ये 10 चीजें

By उस्मान | Updated: February 21, 2019 10:03 IST

एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर लीवर खराब होने के लक्षणों की शुरुआत करके समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए, तो कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है।

Open in App

लीवर (Liver) शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। 1.5 किलोग्राम का यह सबसे भारी अंग शरीर के लिए कई काम करता है, जिनमें खाना पचाना, शरीर से टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकालना, शरीर को एनर्जी देना, बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करना, चयापचय को मजबूत करना, पित्त का निर्माण और इसका स्राव करना, बहते रक्त को रोकने वाले तत्वों का निर्माण करना आदि शामिल हैं। 

ज्यादातर लीवर की खराबी अधिक तेल मसाले वाला भोजन, ज्यादा शराब पीने या बाहर के खाने की वजह से होता है। लीवर की खराबी में लीवर का फैटी होना, सूजन आ जाना और लीवर में इन्फेक्शन हो जाना शामिल है। इसके अलावा अधिक देर तक बैठने की आदत से लीवर में फैट जमा होने लगता है जिससे लीवर का आकार असामान्य हो जाता है जिसे फैटी लीवर कहते है। 

एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर लीवर खराब होने के लक्षणों की शुरुआत करके समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए, तो कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है। हम आपको कुछ ऐसे संकेतो के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको यह पता चल सकता है कि आपका लीवर खराब है या नहीं। 

1) शारीरिक कमजोरीअगर लीवर में किसी भी तरह का इन्फेक्शन यानि खराबी होती है, तो इससे शरीर के अंदरूनी अंग ठीक तरीके से काम नहीं कर पाते। जिसके कारण व्यक्ति को काफी आलस्य और कमजोरी सी महसूस होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। 

2) आंखों का पीला होनालीवर में किसी भी तरह की खराबी होने पर आंखों का सफेद हिस्सा पीला होने लगता है। इतना ही नहीं इससे आपके नाखून भी पीले होने लगते है। यह सभी पीलिया के लक्षण हैं, जो लीवर की खराबी का सबसे बड़ा नुकसान है। 

3) दिमाग पर असर पड़नालीवर के खराब होने से शरीर में खून सही तरह साफ नहीं हो पाता है। ऐसे में शरीर में कई तरह के विषैले तत्व जमा होने लगते है। जो खून के द्वारा हमारे दिमाग तक पहुंचने लगते हैं। इससे आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती है या आप किसी भी निर्णय को लेने में असमर्थ महसूस कर सकते है।

4) मुंह से बदबू आनाजब लीवर खराब होता है, तो ऐसे में मुंह से अजीब दुर्गंध आने लगती है। जिसका मुख्य कारण मुंह में अमोनिया का ज्यादा रिसना है।

5) पेट खराब होनाइसका बुरा असर पेट पर भी पड़ सकता है। लीवर खराब होने से पेट में खाना भी अच्छे से नहीं पचता। इससे पेट में गैस, एसिडिटी और कब्ज आदि की समस्या भी हो सकती है।

 लीवर को मजबूत बनाने के उपायफल और पत्तेदार सब्जियांनियमित फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सेब, फलों की स्मूदी या जूस, गाजर, टमाटर, तरबूज, पपीता, अंगूर, मूंगफली, अमरूद, धनिया, चुकंदर, लहसुन, अखरोट और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन अधिक करे। इसके अलावा पत्तागोभी, फूलगोभी और ब्रोकोली जैसी सब्जियों को आहार में नियमित सामिल करे। क्योंकि इनमें सल्फर अधिक होता है जो टोक्सिन को तेजी से बाहर निकालकर लीवर को साफ रखता है।

हल्दी और ग्रीन टीयह एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार हैं, जो शरीर से टोक्सिन बाहर निकालने में सहायक है। ग्रीन टी में प्रचुर मात्रा में केटेकाइन्स और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो लिवर की कार्यप्रणाली की क्षमता बढ़ाकर लिवर में वसा के जमाव को कम करने में सहायक बनता है।

एक्सरसाइजलीवर की सेहत के लिए जहां उसकी सफाई जरूरी है वही इसकी कार्यप्रणाली को दुरुस्त बनाने के लिए थोड़ा व्यायाम या कसरत भी जरूरी है। रोजाना नियमित 30 मिनट की कसरत से लीवर की आयु बढ़ाई जा सकती है। भोजन के बाद 10 – 15 मिनट टहलें।  

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडमेडिकल ट्रीटमेंटघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार