घर पर ही बन सकता है 'नेचुरल लुब्रिकेंट', करना होगा सिर्फ ये काम, मिलेगा वेजाइना के इन्फेक्शन से छुटकारा

By गुलनीत कौर | Updated: June 3, 2019 17:28 IST2019-06-03T17:28:49+5:302019-06-03T17:28:49+5:30

डॉक्टर्स बाजारी लुब्रिकेंट के इस्तेमाल से मना नहीं करते लेकिन कम इस्तेमाल की सलाह जरूर देते हैं। क्योंकि इनमें मौजूद केमिकल वेजाइना को इन्फेक्शन दे सकते हैं। 

How to make natural lubricant at home in easy steps, use these 3 things as natural lubricant | घर पर ही बन सकता है 'नेचुरल लुब्रिकेंट', करना होगा सिर्फ ये काम, मिलेगा वेजाइना के इन्फेक्शन से छुटकारा

घर पर ही बन सकता है 'नेचुरल लुब्रिकेंट', करना होगा सिर्फ ये काम, मिलेगा वेजाइना के इन्फेक्शन से छुटकारा

बाजारी उत्पादों के केमिकल के बुरे प्रभावों से बचने के लिए लोग घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। कोई बीमारे हो या फिर स्किन इन्फेक्शन या बालों संबंधी दिक्कत, हर चीज इआ इलाज घरेलू नुस्खों से करने की कोशिश की जाती है। क्योंकि ये केमिकल से मुक्त होते हैं और लंबे समय तक इनका असर भी बना रहता है। तो जब हर चीज में हम घर की चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं तो फिर वेजाइना की हेल्थ के लिए क्यों ना करें?

सेक्स के दौरान कोई खलल ना पड़े और बिना किसी रुकावट के क्लाइमेक्स तक पहुंचा जाए, इसके लिए लुब्रिकेंट का इस्तेमाल किया जाता है। ये लुब्रिकेंट आजकल कंडोम की तरह ही आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। डॉक्टर्स इनके इस्तेमाल से मना नहीं करते लेकिन कम इस्तेमाल की सलाह जरूर देते हैं। क्योंकि इनमें मौजूद केमिकल वेजाइना को इन्फेक्शन दे सकते हैं। 

डॉक्टर्स के मुताबिक सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करने के ठीक बाद महिलाओं को अपने प्राइवेट एरिया की अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए। यह लुब्रिकेंट लंबे समय तक वेजाइना एरिया पर रहे तो इन्फेक्शन बन सकता है। यही कारण है कि हमें नेचुरल लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। 

आपको जानकार हैरनी होगी कि जिन नेचुरल लुब्रिकेंट के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं वे सभी घर में ही मिल जाते हैं। यदि किसी समय लुब्रिकेंट खत्म हो तो इनका इस्तेमाल करके रुकावट को खत्म किया जा सकता है। आइए आपको तीन नेचुरल लुब्रिकेंट के बारे में बताते हैं:

1) नारियल का तेल

नारियल के तेल को हमेशा से ही स्किन और बालों के लिए अच्छा माना जाता है। यह तेल वेजाइना के अन्दर जाकर संक्रमण देना तो दूर, पहले से मौजूद किसी इन्फेक्शन को ठीक भी कर सकता है।

2) थूक

हां यह अजीब है लेकिन थूक यानी सलाइवा में लुब्रिकेंट की तरह ही वेजाइना को स्लिपरी बनाने के गुण होते हैं और गारा कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत ना चल रही हो तो थूक वेजाइना के स्वास्थ्य को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है। सबसे बड़ी बात, यह मुफ्त और आसानी से उपलब्ध है!

3) एलोवेरा

स्किन और बालों के लिए एलोवेरा के कई सारे फायदे बताए जा ते हैं। तो फिर वेजाइना के स्वास्थ्य के लिए इसके गुणों को इस्तेमाल करना बनता ही है। इसमें भी वेजाइना एरिया ओ स्लिपरी बनाने के गुण हैं इसका इस्तेमाल किसी भी तरह का नुकसान नहीं देता।

Web Title: How to make natural lubricant at home in easy steps, use these 3 things as natural lubricant

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे