लाइव न्यूज़ :

सिर्फ टॉयलेट सीट से नहीं, जोर से हंसना और फार्ट जैसी इन 4 अजीब वजहों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस

By उस्मान | Updated: June 18, 2020 13:05 IST

अगली बार टॉयलेट की सीट पर बैठने या जोर से हंसने से पहले गंभीरता से सोच लेना

Open in App
ठळक मुद्देकोरोनो वायरस मानव पाचन तंत्र में जीवित रह सकता है और मल के लिए जरिए निकल सकता हैमल में वायरस पांच सप्ताह तक जिंदा रह सकता हैजोर-जोर से हंसने से भी सामने मौजूद लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले सकता है

कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसे समझना वैज्ञानिकों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जब तक वो इसके बारे में कुछ समझ पाते हैं तब तक एक नई जानकारी आ चुकी होती है। अब एक नए अध्ययन में सामने आया है कि चीनी शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कोरोनो वायरस मानव पाचन तंत्र में जीवित रह सकता है और मल के लिए जरिए निकल सकता है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, येंगझाउ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि टॉयलेट को फ्लश करने पर कोरोना के कण हवा में जा सकते हैं और संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए जब भी आप टॉयलेट यूज करें तो फ्लश करने से पहले उसका सीट कवर बंद करना ना भूलें। रिसर्च में पाया गया है कि कोरोना से संक्रमित मरीज के ठीक हो जाने के बाद भी उसके मल में वायरस पांच सप्ताह तक जिंदा रह सकता है। 

ठहाके मारकर हंसने से भी फैल सकता है कोरोना वायरस

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के जोर-जोर से हंसने से भी सामने मौजूद लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले सकता है। इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक एडवाइजरी में यह जानकारी दी गयी है।

आईसीएमआर ने एम्स के डॉक्टर के साथ मिलकर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक गाइडलाइन तैयार की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के जोर हंसने से भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा पैदा हो सकता है। हालांकि यह गाइडलाइन मार्च में जारी हुई थी इसलिए संभव है कि संस्थान ने इसे बदला हो। 

पाद मारने से भी फैल सकता है कोरोना

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं का कहना है कि इस बात की संभावना बढ़ रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के कई वाहक हो सकते हैं जिनमें फार्ट यानी पाद मारना भी शामिल है। एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने हाल ही में नागरिकों को पेट फूलना और कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रसार के संभावित लिंक के बारे में बताया। डॉक्टर ने कहा कि कपड़े पहनने के बिना पादना, वास्तव में संक्रमण के प्रसार का कारण बन सकता है।

बोलने और सांस लेने से भी फैल सकता है कोरोना

फ्यूचर मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना वायरस को सांस लेने और बोलने के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाया जा सकता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार खांसी और छींकने के विपरीत, यरस वास्तव में तब भी फैल सकता है जब लोग सिर्फ बोलते हैं। अध्ययनों में यह भी पाया गया है कि बड़ी बूंदों को छींकने और खाँसी द्वारा ले जाया जाता है, जबकि साँस छोड़ते हुए छोटी एयरोसोल बूंदें फैल सकती हैं, जिनमें पांच माइक्रोमीटर या उससे कम व्यास होता है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,881 नए मामले, 334 और लोगों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 12,881 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,946 पर पहुंच गई है। साथ ही 334 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,237 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 1,60,384 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,94,324 लोग स्वस्थ हो गए हैं तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। 

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 52.95 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारत में लगातार सातवें दिन संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिन 334 लोगों की मौत हुई है उनमें से 114 की महाराष्ट्र, 67 की दिल्ली, 48 की तमिलनाडु, 27

की गुजरात, 18 की उत्तर प्रदेश, 12 की हरियाणा, 11 की पश्चिम बंगाल, आठ की कर्नाटक, छह-छह लोगों की पंजाब और मध्य प्रदेश, पांच की राजस्थान, तीन की बिहार, दो-दो लोगों की जम्मू कश्मीर और आंध्र प्रदेश में मौत हुई है। छत्तीसगढ़, झारखंड, पुडुचेरी, तेलंगाना और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।  

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत