डायबिटीज के घरेलू उपाय : शुगर की बीमारी का इलाज करने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां

By उस्मान | Updated: October 2, 2020 10:46 IST2020-10-02T10:46:39+5:302020-10-02T10:46:39+5:30

डायबिटीज के घरेलू उपाय : घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों से जरिये भी आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं

Home remedies for Diabetes: include these 5 Ayurveda herbs in your diet to control diabetes and increased insulin | डायबिटीज के घरेलू उपाय : शुगर की बीमारी का इलाज करने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां

डायबिटीज का इलाज

Highlightsडायबिटीज के मरीजों को मोटापे, ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़े विकारों का अधिक खतराखानपान का प्रभाव डायबिटीज को तुरंत प्रभावित करता हैडायबिटीज एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं

डायबिटीज एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है और इसे सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है। खराब खान-पान और बिगड़ती जीवनशैली की वजह से यह बीमारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। अगर डायबिटीज को कंट्रोल नहीं किया गया तो यह कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकती है। 

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को मोटापे, ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़े विकारों का अधिक खतरा होता है। यही वजह है कि ऐसे मरीजों को बेहतर खानपान और हेल्दी लाइफस्टाइल जीने की सलाह दी जाती है। 

भारत में 7.5 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित

दिल्ली के विख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेसी मोहन के अनुसार, भारत में लगभग 7.5 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित है। शरीर में शुगर लेवल बढ़ने से और शरीर में इंसुलिन के कम उत्पादन के कारण यह बीमारी होती है। अब सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी तेजी से डायबिटीज की चपेट में आ रहे हैं।

How much control is too much in type 1 diabetes?

खानपान का प्रभाव डायबिटीज को तुरंत प्रभावित करता है। ऐसे में डॉक्टर द्वारा की गई दवाइयों के सेवन के साथ साथ परहेज भी करना आवश्यक है। आज हम पांच ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप डायबिटीज को नियंत्रित कर सकते हैं।

करेला
ब्लड शुगर के स्तर को कम करने के लिए करेला जिसमें दो बहुत आवश्यक यौगिक होते हैं इसे चारैटिन और मोमोर्डीसिन कहा जाता है, सबसे अच्छा उपलब्ध विकल्प होता है। इसके लिए 100 ग्राम करेला को जूस बनाकर सुबह खाली पेट पीना डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी लाभदायक होता है।

Bitter gourd: Health benefits and recipes for your child

मेथी
यह डायबिटीज को नियंत्रित करने, ब्लड शुगर कम करने और ग्लूकोज पर निर्भर इंसुलिन के स्राव को प्रोत्साहित करने में मदद करता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को अपने आहार में मेथी को शामिल करने के साथ ही औषधि के रूप में भी सेवन करना चाहिए। इसके लिए एक चम्मच मेथी को रात को पानी में डाल दें और सुबह खाली पेट से चबाकर खा ले और पानी पी लें। इससे डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

आम के पत्ते
बेकार समझे जाने वाले आम के पत्ते भी डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आम के कुछ ताजे पत्तों को एक गिलास पानी में उबालें और रात भर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। सुबह खाली पेट इस पानी को पीने काफी राहत मिलेगी।

शुगर हो या ब्लड प्रेशर, हर बीमारी का इलाज हैं आम के पत्ते - health-benefits-of-mango-leaf - Nari Punjab Kesari

आंवला
आंवला विटामिन सी के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक है और आपके अग्नाशय को इष्टतम उत्पादन करने में मदद करता है ताकि आपके ब्लड शुगर का स्तर संतुलित रहे।

मोरिंगा के पत्ते
मोरिंगा जिसे आम भाषा में मुनगा के नाम से भी जाना जाता है यह ब्लड शुगर के स्तर को बनाए रखने और शरीर की ऊर्जा को बढ़ावा देने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है इसलिए डायबिटीज के मरीजों को मोरिंगा के पत्ते का सेवन करना लाभदायक होता है।

Web Title: Home remedies for Diabetes: include these 5 Ayurveda herbs in your diet to control diabetes and increased insulin

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे