देखते ही जड़ से उखाड़कर घर ले आना इस पौधे को, सिर से लेकर एड़ी तक हर बीमारी का इलाज करते हैं इसके फूल, पत्ते और रस

By उस्मान | Published: August 4, 2020 12:22 PM2020-08-04T12:22:08+5:302020-08-04T12:27:33+5:30

home remedies for skin and lifestyle diseases: केवड़ा के पौधे में वो सभी गुण पाए जाते हैं जो शरीर को रोगों से मुक्त रखने में सहायक हैं

Health benefits of Kewra, keora or kewda for migraine, stress, skin disease, blood disorders, heart problems, urine, lungs and kidneys problems on Hindi | देखते ही जड़ से उखाड़कर घर ले आना इस पौधे को, सिर से लेकर एड़ी तक हर बीमारी का इलाज करते हैं इसके फूल, पत्ते और रस

केवड़ा के औषधीय लाभ

Highlightsकेवड़ा का पौधा कैंसर, फेफड़ो की जलन, मूत्राशय के रोग दूर करता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता हैभारत में यह समुद्र के किनारे वाले क्षेत्र में पाया जाता है।

केवड़ा एक सुगंधित फूलों वाला पौधा होता है जो घने जंगलों में उगता है। कई स्थानों पर पर इसे 'फूलों का राजा' भी कहा जाता है। केवड़ा को वनस्पति विज्ञान में पेन्डोनस ऑॅडोर्फि कहते हैं। केवड़ा का पौधा कैंसर, फेफड़ो की जलन, मूत्राशय के रोग, हृदय रोग, कानदर्द, रक्त विकार, सिरदर्द, पेट के दर्द और गैस जैसे समस्याओं से निपटने में मदद करता है। 

केवड़ा का इस्तेमाल ज्यादातर आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है। केवड़ा के फूलों से तेल और केवड़ा जल बनाया जाता है जोकि शरीर और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। बता दें कि केवड़ा जल का उपयोग खाना बनाने में भी किया जाता है जैसे कि मिठाई, सीरप, कोल्ड ड्रिंक्स आदि। 

Kewra Water Panadanas Flower Facial Toner Self Care Spray | Etsy

केवड़ा के फूल अत्यधिक खुशबूदार होते है तथा इसका उपयोग केवड़ा तेल और केवड़ा इत्र बनाने में किया जाता है। केवड़े के फूल के कई उपयोग हैं, जैसे केवड़े का तेल, अर्क, व्यंजनों को सुगंधित करने के लिए। 

भारत में यह समुद्र के किनारे वाले क्षेत्र में पाया जाता है। यह ज्यादातर नदी किनारे, नहर खेत और तालाबों के आसपास ऊगता है। चलिए जानते हैं इसके रस के इस्तेमाल से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। 

कमर दर्द
केवड़े के ऑयल से प्रतिदिन कमर की मालिश करने से कमर दर्द में राहत मिलती है। केवड़ा का अर्क शरीर के हर तरह के दर्द खासतौर पर जोड़ों के दर्द से राहत देता है। प्रतिदिन केवड़े के ऑयल से मालिश करने से गठिया जैसे रोग भी जड़ से खत्म हो सकते हैं।

Manage Low Back Pain

पीरियड्स के लिए लाभदायक 
केवड़े की जड़ को पानी में घिसकर चीनी के साथ पीने से माहवारी में अधिक रक्त स्राव की कठिनाई दूर हो सकती है। इसके अलावा यह पौधा पीरियड्स में होने वाले ऐंठन से भी छुटकारा दिलाने में मददगार है। 

तनाव दूर करने में सहायक
केवड़ा तनाव दूर करने का सबसे प्रभावी व प्राकृतिक तरीका माना जाता है। केवड़ा के पत्तों में एंटी- स्ट्रेस एजेंट पाये जाते हैं जो कि हमारे तनाव व मानसिक असंतुलन को अच्छा करते हैं।

Stress and Stress Relief | The Village Family Service Center

सिरदर्द में आराम
अगर आपका सिर दर्द अक्सर बना रहता है तो आप केवड़ा के मदद से इससे निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको केवड़ा के तेल को लेकर अपने सिर की मालिश करनी है। ऐसा करने पर आपको कुछ ही देर में तेज सिर दर्द से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी।

दाग-धब्बे मिटाएं
चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे से अगर आप परेशान हो चुकी हैं तो आप केवड़ा जल से अपने दाग-धब्बों को गायब कर सकती हैं। साथ ही इसे लगाने से त्वचा पर चमक भी आती है। आप इसे क्लींजर की तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हर तरह से आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित होता है।

Pigmentation and How to Treat it | Skin Clinic at Blyss | Advanced ...

केवड़े के अन्य फायदे
- केवड़ा का उपयोग औषधि के रूप सिरदर्द और गठियावत में किया जाता है।
- पत्तियों का उपयोग कुष्टरोग, चेचक, खुजली, ल्यूकोडर के उपचार में किया जाता है।
- केवड़े के पानी में सफेद चंदन मिलाकर सूंघने से गर्मी से होने वाला सिर दर्द ठीक होता है।
- खाज-खुजली और त्वचा रोगों में लगाने से लाभ होता है।
- गुलाब जल की तरह केवडा जल भी त्वचा को टोन करता है, यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है।
- इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण कैंसर, बुढापे आदि से लड़ने में मदद करते है।
- केवड़े के तेल का प्रयोग सिरदर्द व गठिया के उपचार में किया जाता है। 
- इसकी मनमोहक सुगंध मन को शान्ति देती है।

English summary :
Kevda is a fragrant flowering plant that grows in dense forests. In many places it is also called the 'King of Flowers'. Kevda is called Pendonus odorfi in botany. Kevda plant helps in dealing with problems like cancer, lung irritation, bladder disease, heart disease, ear pain, blood disorders, headaches, abdominal pain and gas.


Web Title: Health benefits of Kewra, keora or kewda for migraine, stress, skin disease, blood disorders, heart problems, urine, lungs and kidneys problems on Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे