Cancer early symptoms: 90% लोग नजरअंदाज कर देते हैं कैंसर के ये 7 शुरूआती लक्षण

By उस्मान | Updated: December 28, 2020 15:40 IST2020-12-28T15:30:59+5:302020-12-28T15:40:26+5:30

कैंसर के संकेत और लक्षण : एक्सपर्ट्स का मानना है कि कैंसर के लक्षणों का सही समय पर पता लगाकर सही इलाज हो सकता है

Early sign and symptoms: symptoms of different types of cancer ignored by 90% of people in Hindi | Cancer early symptoms: 90% लोग नजरअंदाज कर देते हैं कैंसर के ये 7 शुरूआती लक्षण

कैंसर के लक्षण

Highlightsसमय पर लक्षण जानकर इलाज संभव अलग-अलग कैंसर के अलग-अलग लक्षण वजन कम होने को नजरअंदाज न करें

छोटी से लेकर बड़ी बीमारियों के होने से पहले शरीर कई संकेत दे देता है। अफसोस की बात है कि अधिकतर लोग इस तरह के संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं, यह सोचते हुए कि यह सब कुछ खुद ठीक होगा। इसका नतीजा यह होता है कि लक्षण गंभीर हो चुके होते हैं और उनका इलाज मुश्किल हो जाता है. 

ब्राइट साइड के अनुसार,कैंसर भी एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसमें शरीर पहले से ही कई संकेत दे सकता है और आपको उन्हें गंभीरता से लेना चाहिए लेने की सलाह देते हैं। अगर आपको इनमें से कोई लक्षण महसूस हो रहे हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।

स्किन नियोप्लाज्म या त्वचा का बढ़ना 
अगर आपके शरीर में त्वचा को लेकर किसी तरह का बदलाव हो रहा है तो यह स्तन कैंसर का संकेत माना जाता है। इसके अन्य लक्षणों में शामिल हैं- स्तन या बगल में कठोर गांठें बनना, अजीब तरह की जलन या दाने जो भोजन या कॉस्मेटिक एलर्जी से नहीं जुड़े हैं, एक रसौली का बनना जो अल्सर का संकेत है या शरीर में मिला कोई जन्मचिह्न का बढ़ना या उसमें परिवर्तन होना।

त्वचा में खुजली
ज्यादातर मामलों में त्वचा पर लाल चकत्ते होना ट्यूमर से जुड़ा नहीं है, लेकिन हमेशा त्वचा में खुजली होना कैंसर का संकेत हो सकता है. उदहारण के लिए एक गर्भाशय कैंसर जननांग खुजली का कारण बनता है। इसके अलावा ब्रेन कैंसर नासिका में खुजली को भड़का सकता है।

लंबे समय तक खांसी
लगातार खांसी होना फेफड़ों की बीमारी के लक्षणों में से एक है जो अन्य लक्षणों से जुड़ी हो सकती है जैसे भूख में कमी, अचानक शरीर का वजन कम होना, बाद के चरणों में, फेफड़े के कैंसर से रक्त की खांसी और सांस की तकलीफ हो सकती है।

पेट खराब रहना 
अगर आपका पेट हमेशा खराब रहता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, यह पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार मल में खून आना, मल का सख्त या पतला होना या बार-बार शौच आना भी पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है।

पेशाब में बदलाव
पेशाब में किसी तरह का बदलाव किडनी के कैंसर का संकेत हो सकता है जो कई अन्य लक्षणों से भी जुड़ा होता है: पेशाब करते समय खून आना, उच्च रक्तचाप, गुर्दे में दर्द या पुरानी कमजोरी।

वजन में कमी
पेट का कैंसर होने पर वजन में कमी आ सकती है। इसके शुरुआती चरणों में संकेत स्पष्ट नहीं होते हैं लेकिन कुछ लक्षणों को जानकार आप इसका पता लगा सकते हैं. उदहारण के लिए मांस खाने की इच्छा नहीं होना, खाने की ज्यादा इच्छा करना लेकिन खा नहीं पाना, एनीमिया या आंतों के माध्यम से भोजन की गति में कठिनाई।

गले में खराश
गले में लंबे समय तक रहने वाला दर्द लारिंजल कैंसर का लक्षण हो सकता है जो निम्नलिखित के साथ भी जुड़ा हुआ है: सांस लेने और निगलने में कठिनाई, गले में एक गांठ की भावना, आवाज में बदलाव या खांसते समय बहुत तकलीफ होना।

Web Title: Early sign and symptoms: symptoms of different types of cancer ignored by 90% of people in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे