लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड के छोटे गांव से बड़े अस्पताल तक ड्रोन से पहुंचा ब्लड, लाखों का आया खर्च

By गुलनीत कौर | Updated: June 8, 2019 10:38 IST

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल करीब 12 लाख लोगों को अपनी जान बचाने के लिए खून की जरूरत पड़ती है। मगर इसमें से भारी मात्रा में लोगों को ब्लड मिलता ही नहीं।

Open in App

भारत में पहली बार एक ड्रोन के जरिए एक जगह से दूसरी जगह ब्लड पहुंचाने का काम किया गया। उत्तराखंड के एक उजाड़ इलाके से ब्लड लेकर टेहरी जिले के हेल्थ सेंटर तक पहुंचाया गया। ड्रोन के जरिए यह ब्लड मात्र 18 मिनट में टेहरी जिले के हेल्थ सेंटर तक पहुंच गया, जबकि सड़क मार्ग से कम से कम 50 से 60 मिनट का समय लगता है। 

उत्तराखंड में टेहरी जिले से करीब 35 किमी की दूरी पर नंदगांव पड़ता है। यहां से ब्लड क एक सैंपल को ड्रोन में रखकर टेहरी जिले के जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया। सड़क मार्ग से यह रास्ता तय करने में सामान्य रूप  से 50 से 60 मिनट का वक्त लग जाता है मगर ड्रोन की सहायता से यह काम केवल 18 मिनट में पूरा हुआ।

IIT कानपुर के एक भूतपूर्व छात्र निखिल उपाध्ये ने ड्रोन के जरिए एक जगह से दूसरी जगह ब्लड पहुंचाने के इस प्रोजेक्ट को अंजाम दिया है। निखिल इस समय Cdspace Robotics Limited नाम की एक कंपनी चला रहे हैं जो तकनीकी सिस्टम पर ही जोरों शोरों से काम करती है।

बताया जा रहा है कि ड्रोन से ब्लड पहुंचाने के इस पायलट प्रोजेक्ट के बाद जल्द ही और कोशिशें भी की जाएँगी। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार यह ड्रोन कम से कम 500 ग्राम का वजन अपने ऊपर ले जा सकता है और एक चार्जिंग पर करीब 50 किमी की दूरी तय कर सकता है। यह ड्रोन हर तरह के अमुसम में आसानी से उड़कर निशिचित स्थान तक पहुँचने में भी सक्षम है।

उत्तराखंड जैसे राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं काफी कमजोर हैं। इसलिए इस प्रोजेत्क को चला रहे लोगों को यह प्रोजेक्ट स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास लाने वाला लग रहा है। मगर वहीं कुछ विशेषग्य इस पायलट प्रोजेक्ट पर हुए खर्च को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने के विचार पर असमंजस जता रहे हैं। केवल इस पायलट प्रोजेक्ट पर ही 10 लाख का खर्च आया है। यदि फासला और बढ़ा दिया जाए तो खर्च भी बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें: लू लगने पर तुरंत करें ये 5 काम वरना पड़ जाएंगे बहुत बीमार

वक्त पर खून ना पहुँचने से हर साल मरते हैं लाखो लोग (WHO की रिपोर्ट)

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल करीब 12 लाख लोगों को अपनी जान बचाने के लिए खून की जरूरत पड़ती है। मगर इसमें से भारी मात्रा में लोगों को ब्लड मिलता ही नहीं। इसके पीछे कई कारण हैं जैसे कि ब्लड बैंक में आवश्यक ब्लड ग्रुप का ब्लड ना होना और यदि किसी अन्य सेंटर पर ब्लड हो तो समय से वह मरीज तक ना पहुँचने के कारण भी मरीज को अपनी जान गवानी पड़ती है। 

रिपोर्ट की मानें तो हर साल भारतीय को 3 लाख यूनिट ब्लड की कमी महसूस होती है। इस कमी को तभी पूरा किया जा सकता है जब भारत में रोजाना करीब 38 हजार लोग रक्त दाना करें। इसके अलावा ब्लड यूनिट भी अस्पतालों के करीब होनी चाहिए और अगर करीब ना हो तो ब्लड को जल्द से जल्द तक पहुंचाने के साधन में सुधार लाना चाहिए। 

टॅग्स :हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत