क्या आप जानते हैं नाखून रगड़ने के इन फायदों के बारे में? रोजाना केवल 10 मिनट प्रैक्टिस करें, दिखेगा हैरान कर देने वाला चेंज

By आजाद खान | Published: February 14, 2022 04:03 PM2022-02-14T16:03:15+5:302022-02-14T16:05:00+5:30

जानकारों का कहना है कि इस बालयाम से आपके चेहरे में निखार आता है और इससे स्किन की बीमारियों से भी निजात मिलता है।

Do you know Balayam Yoga rubbing nails benefits Practice only 10 minutes a day see astonishing change nakhun ragadne ke fayde | क्या आप जानते हैं नाखून रगड़ने के इन फायदों के बारे में? रोजाना केवल 10 मिनट प्रैक्टिस करें, दिखेगा हैरान कर देने वाला चेंज

क्या आप जानते हैं नाखून रगड़ने के इन फायदों के बारे में? रोजाना केवल 10 मिनट प्रैक्टिस करें, दिखेगा हैरान कर देने वाला चेंज

Highlightsबालयाम या नाखून को रगड़ने से कई फायदे मिलते हैं।इससे आपके बालों का झड़ना, सफेद और कमजोर होने की शिकायत भी दूर हो सकती है।गर्भवती महिलाओं को इसे करने से मना किया जाता है।

Balayam Yoga Rubbing Nails Health Tips: नाखून रगड़ने से कई बीमारियां दूर होती है। जी हां, आपने सही सुना है। जानकारों का कहना है कि अगर हम अपने नाखूनों को रगड़ते हैं तो इससे हमें कई शारीरिक फायदें मिलते हैं जैसे बालों की समस्या दूर होती है या यह कह लें कि आंखों को तेज रौशनी मिलती है। अकसर आप लोगों को बैठे-बैठे उनके नाखूनों को रगड़ते हुए देखा होगा, इस तरीके से नाखूनों को रगड़ने की प्रक्रिया को बालयाम कहा जाता है। अगर आप नहीं करते हैं यह काम तो आज से ही इसे शुरू कर दें, बहुत फायदा मिलेगा।

कई समस्याओं से बालयाम देता है राहत (Balayam Yoga Nail Rubbing Benefits)

नाखून रगड़ने से आपको कई लाभ होते हैं। ऐसा करने से आपके बालों को राहत व शक्ति मिलती है। यहीं नहीं बालों का झड़ना, सफेद और कमजोर होना और गंजापन के आने जैसी समस्या को भी यह बालयाम दूर करता है। इससे अपके चेहरे में निखार आता है और स्किन की बीमारियों से निजात मिलता है। इन सब के अलावा नाखून के रगड़ने से शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर हो जाता है हमारे चेहरे पर निखार आता है और कमजोरियां भी दूर होती है।

बालयाम या नाखून को कैसे रगड़ना चाहिए (Balayam Yoga Nail Rubbing Steps)

नाखून को इस तरीके से रगड़ने से आपको काफी फायदा होगा। जानकारों की माने तो नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कर आप आसानी से इस बालयाम का पूरा फायदा उठा सकते है। 

---इस बालयाम को करने के लिए सबसे पहले आप अपनी उंगलियों को छाती तक ले जाएं और अंदर की ओर मोड लें।
---इसके बाद दोनों हाथों की उंगलियों को एक दूसरे से सटाकर ऐसे रगड़े ताकि केवल आपके नाखून ही आपस में रगड़ाएं।
---इस प्रक्रिया को लंबे समय तक करें और हो सके तो दिन में कई बार करें, लेकिन अगर आप दिन में 10 मिनट भी करते हैं तो इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। 
---आपको बता दें कि अगर आप अच्छा और जल्दी फायदा देखना चाहते हैं तो रगड़ते समय हाथ के अंगूठे को न रगड़े। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा।

बालयाम या नाखून किन हालात में नहीं रगड़ना चाहिए (Balayam Yoga Nail Rubbing Steps Precaution)

बालयाम एक अच्छा चीज हैं, लेकिन यह सभी के लिए सभी समय पर अच्छा साबित नहीं होता है। इसलिए इस बालयान को करने से पहले नीचे बताए गए बातों को जरूर में ध्यान रखें। 

---इस बालयाम को उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) वालों लोगों को नहीं करना चाहिए। इससे उन्हें फायदे के बजाय नुकसान ही होगा।
---इसके साथ गर्भवती महिलाओं को भी इस योग से बचने की सलाह दी जाती है। इससे गर्भाशय में संकुचन (Uterine Contractions) या ब्लड प्रेशर हाई की शिकायत हो सकती है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: Do you know Balayam Yoga rubbing nails benefits Practice only 10 minutes a day see astonishing change nakhun ragadne ke fayde

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे