लाइव न्यूज़ :

Covid Omicron update: WHO का दावा, 23 देशों में फैल गया है कोरोना का घातक रूप 'ओमीक्रोन', तेजी से बढ़ सकते हैं मामले

By उस्मान | Updated: December 2, 2021 09:19 IST

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि संगठन इसे लेकर काफी गंभीर है और दुनियाभर के देशों को भी इसे गंभीरता से लेना चाहिए

Open in App
ठळक मुद्दे23 देशों में फैल गया है कोरोना का नया रूपडब्ल्यूएचओ ने कहा- इसे गंभीरता से लें सभी देशतमाम जरूरी उपायों पर काम करने की सलाह

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयियस ने कहा कि साउथ अफ्रीका में मिला कोरोना वायरस का अब तक का सबसे घातक स्ट्रेन 'ओमीक्रोन' (Omicron) 23 देशों में फैल गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इन देशों में मामलों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। 

टेड्रोस ने कहा कि ओमीक्रोन संस्करण ने पूरी दुनिया में चिंता पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से कम से कम 23 देशों ने अब ओमीक्रोन के मामलों की सूचना दी है और हमें उम्मीद है कि यह संख्या बढ़ेगी। डब्ल्यूएचओ इसे बेहद गंभीरता से ले रहा है और हर देश को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। 

टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ हर समय ओमीक्रोन के बारे में अधिक सीख रहा है, लेकिन संचरण पर इसके प्रभाव, बीमारी की गंभीरता और परीक्षणों, चिकित्सीय और टीकों की प्रभावशीलता के बारे में अभी और सीखना बाकी है। 

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में कई डब्ल्यूएचओ सलाहकार समूहों ने उभरते सबूतों का मूल्यांकन करने और इन सवालों के जवाब देने के लिए आवश्यक अध्ययनों को प्राथमिकता देने के लिए मुलाकात की है।' 

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में पहला मामला पाया गयासऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है और यह फारस की खाड़ी क्षेत्र में ‘ओमीक्रोन’ के संक्रमण का पहला ज्ञात मामला है। 

देश में किसी ‘‘उत्तरी अफ्रीकी देश’’ से आया व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति और उसके संपर्क में आए सभी लोगों को पृथक-वास में रखा गया है। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी ‘डब्ल्यूएएम’ संवाद समिति ने किसी देश का नाम न लेते हुए बताया कि यूएई में किसी अरब देश के जरिए किसी अफ्रीकी देश से आई एक अफ्रीकी महिला संक्रमित पाई गई है।   अमेरिका में कोविड-19 के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के पहले मामले की पुष्टिअमेरिका में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के पहले मामले की पुष्टि हुई है। कैलिफोर्निया का एक शख्स वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। 

वहीं वैज्ञानिक नए स्वरूप से पैदा हुए खतरे के बारे में लगातार अध्ययन कर रहे हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने पिछले महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। यहीं पर कोविड के नए स्वरूप का पता चला था। 

उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और 29 नवंबर को वह जांच में संक्रमित पाया गया था। फाउची ने कहा कि व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है लेकिन उसने टीके की बूस्टर खुराक नहीं ली है और उसमें मामूली लक्षण हैं।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :बी.1.1529कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाWHOहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत