WHO का दावा, डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं ओमीक्रोन के मामले, इन 4 कॉमन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

By उस्मान | Updated: December 20, 2021 10:04 IST2021-12-20T10:02:53+5:302021-12-20T10:04:45+5:30

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि ओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता है।

COVID Omicron virus symptoms: WHO claim, Omicron cases doubling in 1.5 to 3 days, know 4 common symptoms of omicron in Hindi | WHO का दावा, डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं ओमीक्रोन के मामले, इन 4 कॉमन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

ओमीक्रोन के लक्षण

Highlightsओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता हैडेढ़ से तीन दिन में इसके मामले दोगुने हो जाते हैंओमीक्रोन के लक्षण हैं हल्के

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि ओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता है। यह सामुदायिक प्रसार वाले देशों में डेल्टा स्वरूप की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। डेढ़ से तीन दिन में इसके मामले दोगुने हो जाते हैं। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी 'एनहैंसिंग रेडिनेस फॉर ओमीक्रोन (बी.1.1.529): टेक्निकल ब्रीफ एंड प्रायोरिटी एक्शन्स फॉर मेंबर स्टेट्स' रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा उपलब्ध आंकड़ों को देखते हुए आशंका है कि ओमीक्रोन उन स्थानों पर डेल्टा से आगे निकल जाएगा, जहां सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार अधिक है। 

ओमीक्रोन के लक्षण

हाल ही में ब्रिटेन में कोविड-19 सिम्टम ट्रेकिंग स्टडी में इसके लक्षणों का पता लगाया गया है। अब तक की स्टडी में यह पाया गया है कि ओमीक्रॉन के लक्षण हल्‍के यानी माइल्‍ड होते हैं। वैज्ञानिक इसकी वजह पता लगाने में जुटे हैं। वो यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि वायरस का यह नया स्‍ट्रेन कमजोर है या लोगों में इम्‍यूनिटी का लेवल अध‍िक है।

लंदन में द जो (ZOE) सिम्टम ट्रैकिंग स्‍टडी में यह पता चला है कि नाक बहना, सिरदर्द, थकान और गले में खराश जैसा महसूस होना भी ओमीक्रॉन के लक्षण हो सकते हैं। 

हल्के हो सकते हैं ओमीक्रोन के लक्षण

इस अध्ययन के मुताबिक 3 से 10 दिसम्‍बर के बीच इसके जो सबसे कॉमन लक्षण देखे गए उनमें छींक आना, नाक बहना, सिरदर्द, थकान और गले में दिक्‍कत होना शामिल है। 

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक,  कोविड के मुकाबले, इसके लक्षण सर्दी से जुड़े ज्‍यादा देखे गए हैं। जो कोविड के सबसे कॉमन लक्षणों से थोड़े अलग हैं। जैसे- नाक बहना, छीक आना, वहीं, कोविड के सामान्‍य मामले में खांसी, बुखार के अलावा गंध और स्‍वाद न महसूस कर पाना सबसे आम लक्षण होते हैं।

स्‍टडी में शोधकर्ताओं ने संक्र‍मित मरीजों से सवाल-जवाब किए गए और सवाल-जवाब के आधार पर लक्षणों का डेल्‍टा और ओमीक्रॉन से कनेक्‍शन जांचा गया। आंकड़ों की एनालिस‍िस के बाद रिसर्च रिपोर्ट जारी की गई।

कोरोना के गंभीर जैसे नहीं ओमीक्रोन के लक्षण

अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि ओमीक्रोन से संक्रिमित मरीजों में वैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं, जो अब तक कोरोना के लक्षण माने जाते हैं जैसे निरंतर खांसी, उच्च तापमान या मुहं का स्वाद चला जाना और गंध महसूस न कर पाना आदि।

स्टडी के प्रमुख वैज्ञानिक टिम स्पेक्टर ने कहा, 'ओमीक्रोन के लक्षण मुख्य रूप से ठंड के लक्षण, नाक बहना, सिरदर्द, गले में खराश और छींक आना है, इसलिए लोगों को घर पर रहना चाहिए क्योंकि यह कोविड भी हो सकता है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: COVID Omicron virus symptoms: WHO claim, Omicron cases doubling in 1.5 to 3 days, know 4 common symptoms of omicron in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे