5 मिनट के अंतराल में महिला ने कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों टीके लगवाए, जानिये फिर क्या हुआ

By उस्मान | Updated: June 22, 2021 15:09 IST2021-06-22T15:04:41+5:302021-06-22T15:09:42+5:30

महिला को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है

covid-19: Woman gets both Covishield, Covaxin jabs in 5 minutes interval in Bihar, here's what happened | 5 मिनट के अंतराल में महिला ने कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों टीके लगवाए, जानिये फिर क्या हुआ

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsमहिला को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है अधिकारीयों का दावा नहीं लगे दो टीकेमहिला ने की हालत फिलहाल स्थिर

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है. इस बीच बिहार में टीका लगवाने का एक अजीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक 63 वर्षीय महिला ने पांच मिनट के अंतराल में कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों टीके लगवा लिए।

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 16 जून की ग्रामीण पटना के पुनपुन ब्लॉक की है। अवधपुर गांव की रहने वाली सुनीला देवी नामका महिला ने बेलदारीचक मिडिल स्कूल टीकाकरण शिविर में टीके लगवाए।

महिला ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे कोविशील्ड की खुराक दी गई। फिर निगरानी करने के लिए उसे पांच मिनट तक  प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया। उसे प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी इसलिए वो दूसरी कतार में खड़ी हो गई और दूसरी खुराक कोवैक्सिन वैक्सीन लगवा ली।

दो वैक्सीन लगवाने के बाद कैसी है महिला की हालत
उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। यदि उसके साथ कोई प्रतिकूल घटना नहीं होती है, तो उसे 14 दिनों के बाद एंटीबॉडी के लिए परीक्षण किया जाएगा।

इस बीच, घटना की जांच के लिए टीकाकरण शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम को तैनात किया गया है। उन्होंने महिला को टीका देने वाली दो नर्सों से स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि, टीकाकरण शिविर के कर्मचारियों ने प्रोटोकॉल के किसी भी उल्लंघन से इनकार किया है। 

क्षेत्र के एक चिकित्सा अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि देवी को महिला को पहला टीका लगाते समय दर्द हुआ जिस वजह से टीका नहीं लग पाया। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने उसकी बांह पर एक और जगह ढूंढी और टीका लगाया गया। 

Web Title: covid-19: Woman gets both Covishield, Covaxin jabs in 5 minutes interval in Bihar, here's what happened

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे