लाइव न्यूज़ :

Covid-19 vaccine update: क्या भारत में दिसंबर से बाजार में बिकने लगेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन ?

By उस्मान | Updated: October 22, 2020 12:28 IST

भारत में कोरोया वायरस के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गयी है और अब तक 1,16,616 मरीजों की मौत हुई है

Open in App
ठळक मुद्देसरकार को दिसंबर के अंत या जनवरी में टीके उपलब्ध होने की उम्मीद वैक्सीन दौड़ में सीरम इंस्टीट्यूट सबसे आगे

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गयी, जबकि इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन इस साल दिसंबर तक ही बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी।

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'यह कहना मुश्किल है कि टीके कब उपलब्ध होंगे। यह इस बात पर निर्भर करता है कि परीक्षण कैसे होते हैं और कब टीकों को नियामक मंजूरी मिलती है। लेकिन दिसंबर के अंत या जनवरी में टीके उपलब्ध होने की उम्मीद है।'

वैक्सीन दौड़ में सीरम इंस्टीट्यूट आगेसीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारत में कोविड टीके के क्लिनिकल परीक्षण के मामले में सबसे आगे है। वर्तमान में इसकी 'कोविशील्ड' के चरण 3 परीक्षणों का आयोजन किया जा रहा है। इसे यूके के एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया है। 

भारत बायोटेक का परीक्षण दूसरे चरण में भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड और Zydus Cadila द्वारा विकसित किए जा रहे अन्य टीकों के 2021 की शुरुआत में आने की उम्मीद है। फिलहाल इनका भी दूसरे चरण का परीक्षण जारी है। 

हालांकि पुणे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में जीव विज्ञान की प्रोफेसर विनीता बाल ने कहा कि उन्हें दिसंबर तक वैक्सीन तैयार होने की कोई उम्मीद नहीं है।

एस्ट्राज़ेनेका यूके, यूएस, ब्राजील, जापान और दक्षिण अफ्रीका में कुल 50,000 प्रतिभागियों के साथ मानव परीक्षण कर रहा है। सीरम संस्थान भारत में 1,600 रोगियों के साथ परीक्षण कर रही है।

देश में कोविड के मामले 77 लाख पार

भारत में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन 60,000 से नीचे रही। पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले 77 लाख से अधिक हो गए, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 55,839 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गयी, जबकि 702 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई।

कुल 68,74,518 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक

देश में कुल 68,74,518 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस मामले में मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार छठे दिन आठ लाख से नीचे रही।

7,15,812 मरीजों का उपचार जारी

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,15,812 है, जो कुल मामलों का 9.29 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी।

अब तक कुल 9,86,70,363 जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देशभर में 21 अक्टूबर तक कुल 9,86,70,363 नमूनों की जांच की गई है। बुधवार को 14,69,984 जांच हुई हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत