लाइव न्यूज़ :

COVID-19 Vaccine: भारत की पहली देसी कोविड-19 वैक्सीन 'COVAXIN' का दूसरा ह्यूमन ट्रायल सितंबर में, जल्द जारी होंगे पहले चरण के परिणाम

By उस्मान | Updated: August 14, 2020 09:13 IST

भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन : यह भारत की पहली देसी कोविड-19 वैक्सीन है और इसके पहले चरण के ह्यूमन ट्रायल में परिणाम अच्छे रहे हैं

Open in App
ठळक मुद्देकोवाक्सिन का देश के 12 अलग-अलग संस्थानों में ह्यूमन ट्रायल चल रहा थापहले चरण के परिणाम बेहतर रहे हैं और जल्द जारी होंगेभारत की इस पहली देसी वैक्सीन से पूरे देश को उम्मीद है

कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत की पहली देसी कोविड-19 वैक्सीन कोवाक्सिन (COVAXIN) का दूसरा ह्यूमन ट्रायल सितंबर में शुरू हो सकता है। ह्यूमन ट्रायल के लिए चुने गए सभी संस्थानों में ह्यूमन ट्रायल का पहला चरण पूरा हो गया है और इसके नतीजे जल्द जारी किये जाएंगे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार,कोवाक्सिन के दूसरे ह्यूमन ट्रायल के लिए वालंटियर्स खोजने का काम शुरू हो गया है और यह ट्रायल सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। एम्स सूत्रों ने कहा कि कोवाक्सिन का दूसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा। 

जल्द जारी होंगे पहले चरण के ह्यूमन ट्रायल के नतीजे

बताया जा रहा है कि इसका पहला चरण चुने गए 12 संस्थानों में पूरा हो गया है और इसके नतीजे जल्द ही प्रस्तुत किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अभी तक इसके परिणाम बेहतर रहे हैं और वालंटियर्स में इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखा है।

कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर बनाया है।

COVAXIN क्या है?

COVAXIN वैक्सीन को संक्रामक और जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के लिए भारत की पहली वैक्सीन बताया जा रहा है। COVAXIN को भारत बायोटेक इंटरनेशनल द्वारा ICMR और NIV के सहयोग के साथ विकसित किया गया है। इसे भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल से मानव परीक्षण के लिए मंजूरी मिल गई है।

इस स्वदेशी वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। मानव परीक्षण अगले महीने शुरू होंगे। वैक्सीन कैंडिडेट को बनाने के लिए एनआईवी, पुणे में आइसोलेट कोरोना वायरस स्ट्रेन को भारत बायोटेक को ट्रांसफर किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली अनुमति

भारत बायोटेक की COVAXIN वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से पहले और दूसरे चरण की मंजूरी मिल गई है।

COVAXIN का इंसानों पर कब शुरू होगा परीक्षण

बताया जा रहा है कि COVAXIN वैक्सीन के मानव परीक्षण अगले महीने जुलाई 2020 में देश भर में शुरू होने वाले हैं।

बाजार में कब आएगी कोरोना की दवा  COVAXIN

बताया जा रहा है कि COVAXIN वैक्सीन का मानव परीक्षण का पहला और दूसरा चरण 2 जुलाई से शुरू होगा। इसलिए वर्तमान में इस बात की कोई पुष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है कि टीका कब तक बाजार में उपलब्ध होगा।

COVAXIN के रिजल्ट कैसे हैं

कंपनी भारत बायोटेक द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन अध्ययनों के परिणाम आशाजनक रहे हैं और व्यापक सुरक्षा और प्रभावी इम्यून रेस्पोंस दिखाते हैं।

COVAXIN वैक्सीन कीमात

फिलहाल इस दवा को मानव परीक्षण के लिए मंजूरी मिली है जिसमें अभी थोड़ा समय लगा सकता है इसलिए अभी तक ओस दवा की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

भारत में कोवाक्सिन के अलावा DCGI ने फार्मा दिग्गज Zydus Cadila को Covid -19 वैक्सीन के लिए मनुष्यों पर चरण I / II नैदानिक परीक्षण करने की अनुमति दी है।

कोवाक्सिन और ज़ाइडस कैडिला वैक्सीन को चूहों और खरगोशों में परीक्षण में सफलता के बाद मानव परीक्षणों के लिए मंजूरी मिली है। ये केवल दो स्वदेशी वैक्सीन हैं जो भारत में मानव परीक्षण चरण तक पहुंची हैं।

टॅग्स :कोवाक्सिनकोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत