लाइव न्यूज़ :

Coronavirus vaccine: भारत में 3 वैक्सीन पर ट्रायल जारी, रूस में जल्द लॉन्च हो सकती है दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन, जानें अब तक का पूरा अपडेट

By उस्मान | Updated: August 11, 2020 15:31 IST

कोरोना वायरस वैक्सीन अपडेट : रूस में कोरोना वायरस की वैक्सीन का इस हफ्ते रजिस्ट्रेशन हो सकता है

Open in App
ठळक मुद्देदुनियाभर में 26 वैक्सीन पर काम चल रहा है भारत में तीन वैक्सीन पर ट्रायल जारी हैरूस जल्द ही दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन को लॉन्च कर सकता है

कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। दुनियाभर में इस महामारी की चपेट में 2 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं और 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है। भारत और दुनिया भर में फार्मा कंपनियां कोरोना वायरस बीमारी के इलाज के लिए काफी प्रयास कर रही हैं। 

कोरोना के उपचार और वैक्सीन बनाने के लिए कई वैज्ञानिक अध्ययन भी किए जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कुल 26 वैक्सीन विकसित की जा रही हैं। चलिए जानते हैं कोरोना वैक्सीन के बनने का काम कहां तक पहुंचा है।

- भारत में वैक्सीन को लेकर एक विशेषज्ञ समिति बुधवार को बैठक करेगी और जिसमें टीकों की खरीद और प्रशासन के बिंदुओं पर विचार होगा। इस समिति की अध्यक्षता निति आयोग डॉक्टर वीके पॉल करेंगे। 

- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, तीन भारतीय टीके वर्तमान में नैदानिक परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। आईसीएमआर ने कहा कि इनमें से दो टीके - भारत बायोटेक वैक्सीन और ज़ाइडस कैडिला के डीएनए वैक्सीन ने चरण 1 पूरा कर लिया है और चरण 2 क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर देंगे।

- इंस्टीट्यूट ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को चरण 2 और 3 नैदानिक परीक्षणों के लिए मंजूरी मिल गई है, जो एक सप्ताह के भीतर शुरू हो रही है।

- वैश्विक स्तर पर, रूस क्लिनिकल ट्रायल पूरा होने से पहले कोरोना वायरस वैक्सीन के नागरिक उपयोग की अनुमति देने के लिए आगे बढ़ रहा है। सरकार की योजना है कि इस सप्ताह की शुरुआत में इसे पंजीकरण करने की है। 

- इस बीच, मॉडर्न दुनिया में पहली कंपनी बन गई है जिसने अपने कोरोना वायरस वैक्सीन के चरण 3 का परीक्षण शुरू किया है। संयुक्त राज्य अमेरिका में इसकी सुविधाओं पर परीक्षण किए जा रहे हैं। परीक्षण 27 जुलाई को शुरू हुए है। 

- फाइजर ने भी 27 जुलाई को अपने संयुक्त चरण 2 और 3 का अध्ययन शुरू किया और सितंबर तक 30,000 स्वयंसेवकों के नामांकन की उम्मीद है। कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने कहा कि उन्होंने अगस्त के पहले सप्ताह तक 2,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया है।

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 22 लाख पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 53,601 नए मरीजों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई है। 

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 45,257 हो गई। मृतकों की संख्या में गिरावट से मृत्यु दर भी दो फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी हो गई है। 

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार गई थी। देश में फिलहाल 6,39,929 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या का 28.21 फीसदी है। 

आईसीएमआर के अनुसार नौ अगस्त तक 2,45,83,558 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 4,77,023 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। कुल 871 लोगों की मौत में से सबसे ज्यादा 293 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार