लाइव न्यूज़ :

COVID-19 vaccine: Johnson & Johnson करेगी कोविड-19 वैक्सीन का सबसे बड़ा ह्यूमन ट्रायल, 60 हजार वालंटियर्स होंगे शामिल

By उस्मान | Updated: August 21, 2020 12:55 IST

COVID-19 vaccine: अभी तक किसी कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल के लिए इतने वालंटियर्स नहीं लिए गए हैं

Open in App
ठळक मुद्देकंपनी ने इसके लिए 60,000 वालंटियर्स को चुना हैवैक्सीन का ट्रायल सितंबर में शुरू हो सकता हैअमेरिका और ब्राजील और मैक्सिको सहित अन्य देशों में किया जाएगा

जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने भी अपनी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए 60,000 वालंटियर्स को चुना है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन का ट्रायल सितंबर में शुरू हो सकता है। परीक्षण लगभग पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्राजील और मैक्सिको सहित अन्य देशों में किया जाएगा।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा, 'कंपनी का उद्देश्य तीसरे चरण के कार्यक्रम को जितना हो सके उतना मजबूत बनाने का का इरादा है। इसमें 60,000 वालंटियर्स शामिल हो सकते हैं और परीक्षण अधिक प्रभावित वाली स्थानों पर किये जाएंगे।'

ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक एविसा ने कहा कि उसने जॉनसन एंड जॉनसन की फार्मास्यूटिकल सहायक जेनसेन द्वारा विकसित संभावित कोविड-19 वैक्सीन के लिए चरण III परीक्षणों को मंजूरी दे दी है। 

जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन उम्मीदवार ब्राजील में मानव परीक्षणों के लिए अनुमोदित होने वाला चौथा है। एक अन्य वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मॉडर्न इंक और फाइजर अपने लेट-स्टेज अध्ययन के लिए 30,000 से अधिक वालंटियर्स शामिल करने की योजना बना रहे हैं।

ह्यूमन ट्रायल क्या है

किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए तैयार की गई वैक्सीन को कई चरणों से गुजरना पड़ता है। सबसे पहले दवाई को लैब में टेस्ट किया जाता है। इस ट्रायल में कामयाबी हासिल करने के बाद जानवरों पर ट्रायल किया जाता है। अगर ये ट्रायल भी कामयाब हो जाता है तो उसके बाद इंसानों पर दवाई को ट्रायल किया जाता है। जिसे आखिरी चरण कहते हैं, इस ट्रायल में कुछ ही लोगों को शामिल किया जाता है।

कोरोना से दुनियाभर में 791,002 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 22,579,095  लोग संक्रमित हो चुके हैं और 791,002 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोविड-19 की चपेट में अब तक 2,835,822 लोग आ चुके हैं जबकि 53,994 लोगों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68898 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार हो गई। पिछले 24 घंटे में देश में 983 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 54849 हो गया है। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 62282 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और अब तक 21 लाख 58 हजार 946 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया, "पिछले 24 घंटे में भारत में 68898 नए मामले सामने आए हैं और 983 मौतें हुई हैं। देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 2905824 पहुंच गई है, जिसमें 692028 एक्टिव मामले हैं। देश में अब तक 2158947 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 54849 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) अब 74.3 फीसदी हो गया है, जो गुरुवार को 73.90 प्रतिशत था। इसके साथ ही मौत के मामलों में भी गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.89 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में 23.82 फीसदी एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार