कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 31,488,661 लोग संक्रमित हो गए हैं और 969,362 लोगों की मौत हो गई है। भारत में इससे अब तक 5,562,663 लोग पीड़ित हो चुके हैं और 88,965 की मौत हो गई है।
कोरोना वायरस का कोई स्थायी इलाज नहीं है। इस बीच एक प्रमुख वैक्सीन वैज्ञानिक ने किया है कि कोरोना वायरस के लिए एक वैक्सीन संभवतः 2021 तक तैयार हो जाएगी। लेकिन भारत जैसे अधिक जनसंख्या वाले देश में इसके वितरण को लेकर सबसे बड़ी चुनौती होगी।
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह दावा वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर गगनदीप कंग ने किया है।
उनका कहना है कि भारत में बेशक कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल चल रहे हैं लेकिन यहां वैक्सीन को लेकर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसका कारण यह है कि यहां वर्तमान में शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से परे जाने के लिए कोई स्थानीय बुनियादी ढांचा नहीं है।
कांग ने कहा कि साल के अंत तक हमारे पास डेटा होगा जो हमें बताएगा कि कौन से टीके काम कर रहे हैं और कौन से नहीं। यदि साल के अंत तक अच्छे परिणाम मिलेंगे, तो हम 2021 की पहली छमाही में छोटी संख्या में टीके उपलब्ध हो सकते हैं।
भारत में कोरोना के 75 हजार से अधिक नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 55 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 75,083 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना के 90 हजार से कम मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में भारत में कोरोना से रिकॉर्ड 1,01,468 लोग ठीक हुए हैं।
भारत में ये लगातार चौथा दिन है जब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए आ रहे मामलों से कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से रिकवरी रेट अब देश में 80.86 हो चुका है। भारत में अब तक कुल 44,97,868 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1053 लोगों की मौत भी हुई है। देश में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 88,935 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 9,75,861 है। ये कुल मामलों का 17.54 प्रतिशत है।
देश में कोरोना से मृत्यु दर फिलहाल 1.59 प्रतिशत है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट अभी 8.02 प्रतिशत बना हुआ है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक देश में कुल 6,53,25,779 टेस्ट हो चुके हैं। इस में 21 सितंबर को ही 9,33,185 सैंपल की जांच की गई।
भारत कोरोना संक्रमण से दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। पहले स्थान पर अमेरिका है। भारत में सितंबर में अभी तक 19,41,238 लाख कोरोना के नए केस सामने आ चुके हैं। इसमें 17,23,066 लोग ठीक हुए जबकि 24,46 लोगों की मौत हुई है।
भारत में अगस्त से ही सबसे ज्यादा मामसे एक दिन में सामने आ रहे हैं। वहीं, हाल तक सितंबर में औसतन हर रोज करीब 90 हजार केस देखने को मिले हैं।