COVID treatment: अस्पताल जाने से पहले ये 20 चीजें बैग में रख लें कोरोना के मरीज, बेहतर इलाज में मिल सकती है मदद

By उस्मान | Updated: April 29, 2021 10:23 IST2021-04-29T10:16:38+5:302021-04-29T10:23:05+5:30

इन चीजों के पास में रहने से आपको काफी सुविधा हो सकती है

COVID-19 treatment: 20 things that you need in the hospital during your stay | COVID treatment: अस्पताल जाने से पहले ये 20 चीजें बैग में रख लें कोरोना के मरीज, बेहतर इलाज में मिल सकती है मदद

कोरोना वायरस टिप्स

Highlightsइन चीजों के पास में रहने से आपको काफी सुविधा हो सकती है अस्पताल में नहीं मिलेंगी ये चीजेंगंभीर स्थिति में काम आएंगी ये चीजें

भारत इस समय महामारी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। रोजाना करीब 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी रपटें हैं कि मरीजों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल चीजों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

यदि आप या आपके परिवार में कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और वायरल लोड अधिक है, तो जाहिर है उसे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो सकती है, ऐसी बिगड़ती स्थिति का सामना करने के लिए आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना चाहिए। 

अस्पताल में भर्ती होने के बाद आपको कई चीजों की जरूरत पड़ती है। देखा गया है कि लोग घबराहट और जल्दबाजी में कुछ जरूरी चीजों को साथ रखना भूल जाते हैं जिनकी अस्पताल में जरूरत पड़ती है। हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको आपको हमेशा अपने बैग में रखना चाहिए। 

आपके बैग में होनी चाहिए ये चीजें
आपको डफल बैग या अन्य आसानी से ले जाने वाले बैग में फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए चार्जर्स, सेलफोन, टूथब्रश और टूथपेस्ट, थरमस, हेल्दी ब्रेकफास्ट,
कंघी और इयरफोन। 

सामान्य चीजें
आरामदायक कपड़े, पाजामा, चप्पल, शॉक्स, विक्स, अंडरवियर, कलम और कागज, छड़ी (बड़े वयस्कों के लिए)। 

हाइजीन आइटम 
लिप बॉम, लोशन, सैनिटाइजर, टिश्यू, और मास्क 

दवाएं
यदि आप पहले से ही डायबिटीज या थायराइड जैसी किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं, तो बैग में अपनी नियमित दवाओं को रखना न भूलें। यहां तक कि अगर आपको कोरोना संबंधित जटिलताओं के लिए इलाज किया जा रहा है, तो आपको अपनी जेनेरिक दवाओं को नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

थर्मामीटर
बुखार कोरोनावायरस का सबसे आम लक्षण है। दिन में कुछ बार अपने शरीर के तापमान की निगरानी करना आपकी स्थिति का मूल्यांकन करने में मदद कर सकता है।

ओक्सीमीटर
अधिकांश रोगी अस्पताल में खतरनाक रूप से ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं। Oximeter से आप अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सकते हैं। किसी भी जटिलता से बचने के लिए अपने ऑक्सीजन के स्तर को बार-बार चेक करते रहें या जब आपको सांस की कमी महसूस हो।

भारत में कोरोना से अब तक दो लाख से ज्यादा मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 79 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3645 लोगों की मौत भी इस दौरान हुई है। एक दिन में ये भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हैं।

इससे पहले बुधवार को आई अपडेट में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3293 लोगों की मौत की बात कही गई थी। साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 2 लाख के पार चला गया था। मंत्रालय की ओर से गुरुवार को आए ताजा अपडेट के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 4 हजार 832 हो गई है। 

भारत में कोरोना एक्टिव केस 30 लाख के पार

भारत में सामने आए नए मामलों के बाद देश में अब तक कुल 1 करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें डेढ़ करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 69 हजार डिस्चार्ज हुए हैं।

Web Title: COVID-19 treatment: 20 things that you need in the hospital during your stay

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे