कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी आदि शामिल हैं। हाल ही में वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि मांसपेशियों में दर्द होना कोरोना वायरस का तीसरा बड़ा लक्षण है। दरअसल शोधकर्ताओं ने मरीजों में लक्षण दिखने के संभावित क्रम का पता लगा लिया है।
उनका मानना है कि कोविड-19 के मरीजों में सबसे पहला लक्षण बुखार, दूसरा लक्षण खांसी और तीसरा लक्षण मांसपेशियों में दर्द होना है। यह अध्ययन फ्रंटियर्स इन पब्लिक हेल्थ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि हर बीमारी अलग तरीके से आगे बढ़ती है और इसका मतलब है कि चिकित्सक जल्द यह पता लगा सकते हैं कि कोई व्यक्ति कोविड-19 से पीड़ित है या फिर उसे कोई अन्य रोग है। इससे वह उपचार संबंधी बेहतर फैसले ले सकते हैं।
उनका यह भी मानना है कि लक्षणों का पता चलते ही अगर समय पर इलाज शुरू हो जाए तो बीमारी पर काबू पाने में मदद मिल सकती है।
मांसपेशियों में दर्द के घरेलू उपचार
आराम करेंअगर आपको यह लक्षण महसूस हो रहा है तो आपको अपने काम से ब्रेक लेकर आराम करना चाहिए। अगर आपकी मांसपेशियों में पीड़ा है तो कुछ दिन आराम करें और उन्हें ठीक होने दें।
बर्फ इसके लिए आप बर्फ का इस्तेमाल आर सकते हैं। पीड़ायुक्त जगह पर दिन में तीन बार 15 से 20 मिनट के लिए आइस पैक लगायें। अगर आप चाहे तो फ्रोजेन सब्जियों के बैग का उपयोग कर सकते हैं।
तेल से मालिश मालिश से मांसपेशियों में रक्त परिसंचरण बढ़ता है जिससे मांसपेशियों को गर्मी मिलती है तथा यह लेक्टिक एसिड को दूर करता है जबकि तेल मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है और दर्द से राहत दिलाता है। विभिन्न प्रकार के तेल जैसे पाइन, लैवेंडर, अदरक और पिपरमेंट का तेल मांस पेशियों के दर्द को कम करने में सहायक होते हैं।
गर्म सिकाईगर्म सिकाई का उपयोग मोच या ऐंठन, मांसपेशियों में जकड़न या ऐंठन के उपचार में किया जाता है। अच्छा होगा कि गंभीर चोटों में हीट थेरपी का उपयोग न किया जाए क्योंकि इसके कारण सूजन बढ़ सकती है और असुविधा हो सकती है। गर्मी से मांसपेशियों के दर्द में आराम मिलता है, मांसपेशियों की जकड़न कम होती है और मांसपेशियों का तनाव कम होता है।
गर्म और ठंडा स्नान बारी बारी गर्म और ठंडे पानी से स्नान करने से दर्द से तेज़ी से आराम मिलता है। इससे प्रभावित स्थान का रक्त परिसंचरण बढ़ता है, सूजन और दर्द कम कम होता है। ठंडा स्नान दर्द वाले स्नान को सुन्न कर देता है तथा गर्म स्नान मांसपेशियों को आराम देता है, ऐंठन को दूर करता है तथा सम्पूर्ण शरीर के तनाव को कम करता है।
मैगनीशियम वाली चीजें खायें शरीर में मैगनीशियम का स्तर कम होने पर मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन की समस्या हो सकती है। मैगनीशियम का संपूरक लें। आप अपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं जिनमें मैगनीशियम प्रचुर मात्रा में हो। मैगनीशियम से समृद्ध खाद्य पदार्थों में गुड़, कुम्हड़ा और कद्दू के बीज, पालक, बीन्स, अलसी के बीज, तिल के बीज, बादाम और काजू शामिल हैं।