भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई। देश में इस साल सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में 130 दिन पहले, यानी 12 नवम्बर को 24 घंटे में 47,905 नए मामले सामने आए थे।
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 12वें दिन मामलों में बढ़ोतरी के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। अभी कुल 3,34,646 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.87 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में 72 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक 212 लोगों की वायरस से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,11,51,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मार्च तक 23,44,45,774 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 8,80,655 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में विद्यालय बंदकोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को कहा कि दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बिना ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।
आदेश में कहा गया, ‘‘सभी विद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे और 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा के बिना ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।’’
दिल्ली में बढ़े कोरोने के मामलेदिल्ली में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। संक्रमण के 823 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,47,984 पर पहुंच गई। वहीं 6.32 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं। देश में करीब साढ़े चार करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं।
कोरोना वायरस का जवाब टीकाकरण है न कि लॉकडाउन नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक दिन का लॉकडाउन लगाना बेमतलब की बात है जिससे लोगों में खुशफहमी पैदा हो सकती है।
उन्होंने कोविड रोधी टीका लगाने के लिए अधिक लोगों को इजाजत देने की मांग की। मध्य प्रदेश सरकार ने 19 मार्च को ऐलान किया था कि कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए रविवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अगले आदेश तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
कोविड-19 टीकाकरण के समय में चार घंटे की वृद्धि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अपंजीकृत लेकिन पात्र लोग अपराह्न तीन बजे से लेकर रात नौ बजे के बीच कोविड-19 का टीका लगवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक, अपंजीकृत लाभार्थियों को अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच टीका लगाया जा रहा था।
टीका लगवाने के लिए लाभार्थियों को को-विन पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है। जो लोग को-विन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं, वे केंद्र पर सीधे जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं। जै
न ने कहा, “केवल पंजीकृत लाभार्थियों को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच टीके लगाए जाएंगे। अपंजीकृत व्यक्ति अपराह्न तीन बजे से रात नौ बजे तक टीका ले सकते हैं। उन्हें बस अपना आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान प्रमाण ले जाना होगा।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)