लाइव न्यूज़ :

प्रदूषण में हालत खराब कर देगा कोरोना, ठीक हुए मरीज जरूर लगवाएं ये टीका, वरना हो सकता है 'लॉन्ग कोविड' का खतरा

By उस्मान | Updated: October 26, 2020 11:45 IST

Coronavirus effects : एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्रदूषण की वजह से कोरोना वायरस का प्रभाव ऐसे लोगों पर ज्यादा हो सकता है जो हाल ही में इससे उबरे हैं

Open in App
ठळक मुद्देवायु प्रदूषण से कोरोना रोगियों में बढ़ सकता है मृत्यु का जोखिमरोम में 87% ठीक हुए रोगियों में कोरोना के लक्षणठीक होने के एक हफ्ते बाद दोबारा दिख सकते हैं लक्षण

कोरोना वायरस एक ऐसा खतरनाक वायरस है जो ठीक हुए मरीजों का आसानी से पीछा नहीं छोड़ता है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों में कोविड-19 के कई प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स ठीक हुए मरीजों अतिरिक्त सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं। 

अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से कोरोना ठीक हुए मरीजों के लिए और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। उन्होंने ठीक हुए लोगों को फ्लू का टीका लगवाने की सलाह भी दी है। 

कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 43,345,944 लोग संक्रमित हो गए हैं जिनमें से 1,159,093 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना का अभी तक कोई स्थायी इलाज या टीका उपलब्ध नहीं है।

कोरोना के मरीजों को 'लॉन्ग कोविड' का खतरावायु प्रदूषण को कोरोना रोगियों के लिए मृत्यु के जोखिम को बढ़ाने के लिए जाना जाता है। चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि 'लॉन्ग कोविड' के लक्षणों को भी बढ़ा सकता है। यानी ठीक होने के बाद भी कोरोना के लक्षण हफ्तों या महीनों तक रह सकते हैं। 

रोम में 87% ठीक हुए रोगियों में कोरोना के लक्षणअमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल जामा के अनुसार, रोम के एक अस्पताल में 143 रोगियों में 87% रोगियों ठीक होने के लगभग दो महीने बाद भी खांसी, थकान, दस्त, जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों में दर्द और फेफड़ों, दिल के लक्षण देखने को मिले हैं। 'लॉन्ग कोविड' में आधे से अधिक मरीजों में थकान सबसे आम लक्षण है।

ठीक होने के एक हफ्ते बाद दोबारा दिख सकते हैं लक्षणएक रिपोर्ट के अनुसार, वृद्ध लोगों, महिलाओं, अधिक वजन वाले और मोटे लोगों और अस्थमा के रोगियों को पहले सप्ताह में कोरोना के पांच से अधिक लक्षण पाए जाने वाले लोगों को 'लॉन्ग कोविड' का अधिक खतरा होता है। 

कोरोने के ठीक हुए मरीजों का फ्लू का टीका जरूरीहिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'त्यौहार के मौसम में बढ़ते प्रदूषण, गिरते तापमान और बढ़ती भीड़ के साथ, जोखिम वाले और 'लॉन्ग कोविड' वाले लोगों को फ्लू से बचाव के बाद के लक्षणों को कम करने और फ्लू के संक्रमण से बचाने के लिए टीका लगवाना चाहिए।

भारत में कोरोना के मरीज 79 लाख से पार

इस बीच भारत में कोरोना के मरीज 79 लाख से पार हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 45,149 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 480 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 79,09,960 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 6,53,717 सक्रिय मामले हैं और 71,37,229 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 1,19,014 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 25 अक्टूबर तक कुल 10,34,62,778 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 9,39,309 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार