Delta Plus variant update: कोरोना का घातक रूप डेल्टा प्लस 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित

By उस्मान | Updated: June 23, 2021 10:01 IST2021-06-23T09:58:44+5:302021-06-23T10:01:58+5:30

क्या तीसरी लहर का कारन बन सकता है डेल्टा प्लस वैरिएंट

Covid-19 Delta Plus variant update: Govt labels Delta plus ‘variant of concern’, urges caution | Delta Plus variant update: कोरोना का घातक रूप डेल्टा प्लस 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित

कोरोना वायरस डेल्टा प्लस

Highlightsक्या तीसरी लहर का कारन बन सकता है डेल्टा प्लस वैरिएंट कई राज्यों में मिले मामलेमध्य प्रदेश में कई लोगों की मौत

भारत में कोरोना की दूसरी  लहर अभी खत्म ही नहीं हुई की अब तीसरी लहर की चिंता सताने लगी है। इस बीच कोरोना का डेल्टा वैरिएंट नई मुसीबत बनकर आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट को वैरियंट ऑफ कंसर्न माना है। मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव ने इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट कहा था।

प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट दुनिया के 9 देशों में है। भारत में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 22 मामले सामने आए हैं।

इनमें सबसे ज्यादा 16 महाराष्ट्र के रत्नागिरी और जलगांव से हैं। वहीं, इसके अलावा केरल के पलक्कड़ और पथनमथिट्टा जिले, और मध्य प्रदेश के भोपाल और शिवपुरी जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट दुनिया के 80 देशों में है। डेल्टा प्लस वैरिएंट अभी 9 देशों ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, रूस, भारत, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, नेपाल और चीन में मिला है।

अभी यह वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की श्रेणी में है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर बताया है कि उन्हें कैसे डेल्टा प्लस वैरिएंट को डील करना है।

वहीं तीसरी लहर आने के सवाल पर डॉ. वीके पॉल ने कहा कि ये कोई नहीं जानता कि वायरस कब अपना रूप बदल ले, ये पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां न तो दूसरी लहर आई और न चौथी लहर आई।

 उन्होंने कहा कि अगर हम सावधान रहें तो हो सकता है कि यह कंट्रोल में रहे। हालांकि राहत की बात ये है कि 7 मई के मुकाबले देश में कोरोना के मामलों में 90 फीसद की कमी आई है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक अभी ये वैरिएंट का मसला छोटा लग रहा है लेकिन बड़ा रूप ले सकता है इसलिए सतर्कता बरती जा रही है। वायरस का कोई वैरिएंट कितनी तेजी से फैलता है और कितना घातक होता है, उस हिसाब से उसे अलग अलग श्रेणी में रखा जाता है।

डेल्टा वैरिएंट तो काफी समय से कई देशों में मिला है लेकिन इसका नया रूप डेल्टा प्लस बड़ी चुनौती बन रहा है जिस पर शोध जारी है।

Web Title: Covid-19 Delta Plus variant update: Govt labels Delta plus ‘variant of concern’, urges caution

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे