लाइव न्यूज़ :

COVID-19: सीवेज जांच में खुलासा, इस शहर में रोजाना 2 लाख लोग मल से छोड़ रहे कोरोना, मल से 35 दिनों तक निकलता है कोरोना

By उस्मान | Updated: August 20, 2020 11:40 IST

हैदराबाद में संक्रमितों के मल से फैल रहा है कोरोना वायरस

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद में वर्तमान में 2.6 लाख एक्टिव केस हो सकते हैं। मल के जरिये 35 दिनों तक संक्रमण फैल सकता हैसंक्रमित न केवल नाक और मौखिक मार्गों के माध्यम से, बल्कि मल से भी फैला सकते हैं वायरस

कोरोना वायरस के फैलने और गंभीरता का पता लगाने के लिए हाल ही में हैदराबाद में कई बड़े सीवेज की जांच की गई है। इस जांच में निकलकर आया है कि शहर में लगभग 6.6 लाख लोग (कुल आबादी का लगभग 6.6 प्रतिशत) पिछले 35 दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में 2.6 लाख एक्टिव केस हो सकते हैं। 

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार,  हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (IICT) के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। उन्होंने शहर के विभिन्न सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और सीवेज नमूनों का परीक्षण किया।

संक्रमित लोग सिर्फ नाक और मुंह से ही किसी को संक्रमित नहीं करते। वो अपने मल से भी करते हैं। इसलिए देश के एक बड़े शहर सीवेज की जांच की गई। 

इस खोज से इस तथ्य को और ज्यादा मजबूत कर दिया है कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या परीक्षण करवाने के बाद दर्ज होने वाले मामलों की संख्या से कई गुना अधिक है।

मल से भी फैल रहा है वायरसCCMB ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हैं, वे न केवल नाक और मौखिक मार्गों के माध्यम से, बल्कि मल के माध्यम से भी वायरस को फैलाने के काम करते हैं। इस बात का इलाके या क्षेत्र में संक्रमण के प्रसार का अनुमान लगाने के लिए सीवेज नमूनों का परीक्षण करने के बाद पता चला है। इसके अलावा, मल में वायरस के नमूने गैर-संक्रामक हैं, जिससे अध्ययन का संचालन करना आसान हो जाता है।

मल के जरिये 35 दिनों तक संक्रमण फैल सकता हैइन दोनों संस्थानों के वैज्ञानिकों का कहना है कि किस इलाके में कोरोना का संक्रमण कितना फैला है और यह कितना प्रभावी यह जानने के लिए सीवेज की जांच सही है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना संक्रमित इंसान कम से कम 35 दिनों तक अपने मल के जरिए कोरोना वायरस के जैविक हिस्से निकालता रहता है। ऐसे में उस इलाके की एक महीने की स्थिति जानने के लिए सीवेज से सैंपल लेने से बेहतर कोई तरीका नहीं है।

CCMB और IICT के शोधकर्ताओं ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में एसटीपी के लगभग 80 प्रतिशत हिस्से को कवर किया और शहर में संभावित संक्रमित व्यक्तियों की संख्या का अनुमान लगाने के लिए सीवेज के नमूनों की कटाई की।

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 53,866 हुई

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 69,652 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं। भारत में इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 28 लाख के पार हो गए हैं। इसी अवधि में 977 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इससे पहले कल के अपडेट के अनुसार मंगलवार को देश में कोरोना से 1092 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) अभी 73.90 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6 लाख 28 हजार 642 केस हैं। वहीं, इसके बाद तमिलनाडु (3,55,449), आंध्र प्रदेश (3,16,003), कर्नाटक (2,49,590), उत्तर प्रदेश (1,67,510) और दिल्ली (1,56,139) जैसे राज्य हैं।

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 53,866 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,86,395 है जबकि 20,96,665 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहैदराबादहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

भारतIndiGo Crisis: बेंगलुरु और हैदराबाद में आज भी इंडिगो की उड़ाने रद्द, 180 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा