जरा संभलकर! दोबारा भी हो रहा है कोरोना, फिर से कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तुरंत करें ये 3 काम

By उस्मान | Updated: August 29, 2020 15:44 IST2020-08-29T15:44:08+5:302020-08-29T15:44:08+5:30

दोबारा कोरोना होने पर मरीज को कैसा महसूस होता है और आपको क्या करना चाहिए

Coronavirus: What to do if you get covid-19 symptoms again, common symptoms of coronavirus in Hindi | जरा संभलकर! दोबारा भी हो रहा है कोरोना, फिर से कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तुरंत करें ये 3 काम

कोरोना के लक्षण

Highlightsहांगकांग और यूरोप के बाद अब अमेरिका में भी ऐसा मामला सामने आया है दूसरी बार वह बहुत अधिक बीमार था। उसे निमोनिया हो गया था

इस हफ्ते की शुरुआत में हांगकांग और यूरोप से कोविड-19 मरीजों के दोबारा संक्रमित होने की खबरें सामने आने के बाद अब अमेरिका में भी संभवत: इस तरह का पहला मामला सामने आ चुका है। नेवाडा के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। रेनो में कोविड-19 के हल्के लक्षणों के साथ 25 वर्षीय एक व्यक्ति पहले अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था, जो बाद में ठीक हो गया था और बाद में उसकी दो बार जांच की गई थी और दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन वह जून में फिर से संक्रमित हो गया। 

दूसरी बार मरीज में क्या लक्षण दिखे

दूसरी बार वह बहुत अधिक बीमार था। उसे निमोनिया हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ऑक्सीजन देनी पड़ी थी। व्यक्ति के साथ रह रहे उसके एक अभिभावक को भी जून में संक्रमण हो गया था, इसलिए यह संभव है कि वह व्यक्ति दोबारा संक्रमित हुआ हो। निष्कर्ष को अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है और न ही अन्य वैज्ञानिकों ने इसकी समीक्षा की है, लेकिन इसे एक अनुसंधान वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है।

World Pneumonia Day: Symptoms, Risks And Home Remedies

यदि दोबारा कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो क्या करें?

यदि आपको फिर से कोरोना वायरस के लक्षण मिलते हैं, तो आपको तुरंत अलग हो जाना चाहिए और टेस्ट कराना चाहिए. इसके लक्षणों में तेज बुखार, लगातार खांसी या गंध या स्वाद का महसूस नहीं होना शामिल हैं।

अगर आपके साथ रहने वाले को दोबारा कोरोना हो गया है तो भी आपको सेल्फ-आइसोलेट हो जाना चाहिए. इससे पहले कि आपको कोरोना वायरस के टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव मिले, तब तक आपको फिर से आइसोलेट हो जाना चाहिए। यदि आप आइसोलेशन में हैं तो आपको इस दौरान घर से नहीं निकलना चाहिए।

कोरोना वायरस के नए लक्षण  

बेचैनी और भ्रम 
साइंस अलर्ट के अनुसार,  वाशिंगटन नर्सिंग होम की हालिया मामले की रिपोर्ट में, लगभग एक-तिहाई लोग कोरोना वायरस के मरीज पाए गए। इनमें से आधे लोगों में कोई लक्षण नहीं थे, और कुछ रोगियों में असामान्य लक्षण जैसे बेचैनी या भ्रम की स्थिति जैसे लक्षण पाए गए।

कभी-कभी ठंड लगना या मांसपेशियों में दर्द 
सर्दी, बदन दर्द फ्लू सहित कई बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं, लेकिन कोरोनो वायरस रोगियों में भी यह लक्षण पाए गए हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि ये लक्षण कितने प्रचलित हैं, लेकिन लगभग 11 प्रतिशत मरीजों में ऐसे लक्षण दिखे और 14 प्रतिशत में मांसपेशियों में दर्द की सूचना दी।

सिरदर्द या चक्कर आना
सिरदर्द और चक्कर आना भी कोरोना वायरस के संकेत हो सकते हैं। द लांसेट के अध्ययन के अनुसार, कोरोना के लगभग 8 प्रतिशत रोगियों ने सिरदर्द की सूचना दी। कुछ मामलों में चक्कर आना भी बताया गया है। लगातार चक्कर आना गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का संकेत हो सकता है। 

नाक बहना कोरोना का नहीं, एलर्जी या सर्दी का अधिक संकेत
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के पांच फीसदी से भी कम रोगी नाक बहना जैसा लक्षण अनुभव करते हैं। छींक आना तो कोरोना वायरस से बिल्कुल भी नहीं जुड़ा है। यदि आपको ऐसे लक्षण महसूस होते हैं, तो यह बहुत अधिक संभावना है कि आप एलर्जी या सर्दी से पीड़ित हों। इसके अलावा गले में खराश कभी-कभी कोरोनो वायरस का लक्षण हो सकती है लेकिन यह भी सामान्य फ्लू या सर्दी का संकेत होता है।

कोरोना वायरस के आम लक्षण

डॉक्टर के अनुसार, 'कोरोना वायरस के लक्षण भी फ्लू के जैसे ही हैं। इस वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में सांस संबंधी समस्याएं जैसे सांस में कमी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार, खांसी, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।

कोरोना के इलाज के लिए अभी तक कोई दवा या स्थायी इलाज नहीं मिला है लेकिन डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार दवा खोज रहे हैं। कोरोना से बचने का तरीका केवल सुरक्षा है। यही वजह है कि तमाम देशों में लोगों को आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है क्योंकि यह वायरस से एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus: What to do if you get covid-19 symptoms again, common symptoms of coronavirus in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे