लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 : Pfizer की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के बाद मरीजों में दिखे 'हैंगओवर, बुखार जैसे 4 गंभीर दुष्प्रभाव

By उस्मान | Updated: November 12, 2020 12:16 IST

कोरोना वायरस वैक्सीन के दुष्प्रभाव : टीका लगवाने के बाद अभी तक सिर्फ सिरदर्द और बुखार जैसे लक्षण महसूस हुए थे अब हैंगओवर भी दखने को मिल रहा है

Open in App
ठळक मुद्देमामूली बुखार और दर्द जैसे लक्षण अभी तक तक दिखते थेसाइड इफेक्ट्स में अब हैंगओवर भी शामिल हो गया अमेरिकी फार्मा कंपनी है फाइजर

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप किसी भी तरह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरानक वायरस निपटने के लिए पूरी दुनिया अब सिर्फ वैक्सीन को बड़ा हथियार मान रही है। 

कई कोरोना वायरस वैक्सीन का अंतिम परीक्षण जारी है और अगले साल तक बाजार में आ सकती है। परीक्षण के दौरान कई वैक्सीन के दुष्प्रभाव भी देखने को मिले हैं। 

परीक्षण के दौरान वालंटियर्स को वैक्सीन दिए जाने के बाद मामूली बुखार और दर्द जैसे लक्षणों के बारे में आपने जरूर सुना होगा। लेकिन अब वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स में हैंगओवर भी शामिल हो गया है। 

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रायल के दौरान फाइजर वैक्सीन ( Pfizer vaccine) लेने वाले वालंटियर्स में 'गंभीर हैंगओवर' के लक्षण देखने को मिले हैं। इतना है नहीं कई लोगों ने दावा किया कि शॉट लेने के बाद उन्हें सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और बुखार जैसे कई गंभीर लक्षण महसूस हुए हैं।

अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन फार्मा की दिग्गज कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन के ट्रायल छह देशों के 43,500 से अधिक लोगों में जारी है। 8 नवंबर, 2020 तक कुल 38, 955 वालंटियर्स को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। 

एक 45 वर्षीय महिला वालंटियर ने बताया कि पहली खुराक के बाद उन्हें फ्लू जैसे लक्षण महसूस हुए थे लेकिन दूसरे शॉट के बाद उन्हें गंभीर साइड इफेक्ट्स के लक्षण दिखाई दिए। एक अन्य वालंटियर बताया कि शॉट लेने के बाद उन्हें हैंगओवर जैसे साइड इफेक्ट महसूस हुए लेकिन लक्षण जल्दी गायब हो गए।

दुनियाभर में कोरोना से 5 करोड़ से अधिक मामले दुनियाभर में अब तक 52,441,495 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,289,753 लोगों की मौत हो गई है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है और यहां संक्रमितों की संख्या 10,708,728 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 247,398 हो गया है।

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 86,83,916 हुएभारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,83,916 हो गए। वहीं देश में अभी तक 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 550 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,121 हो गई। देश में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। 

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,89,294 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.63 प्रतिशत है। उसके अनुसार देश में कुल 80, 66,501 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.89 प्रतिशत हो गई है। 

वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 नवम्बर तक कुल 12,19,62,509 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,93,358 नमूनों का परीक्षण अकेले बुधवार को किया गया। 

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 550 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 125 लोग महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा दिल्ली के 85 , पश्चिम बंगाल के 49, पंजाब के 31 , केरल के 29 , तमिलनाडु के 28, हरियाणा तथा छत्तीसगढ़ के 25-25 , कर्नाटक के 23 और उत्तर प्रदेश के 20 लोग थे।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?