लाइव न्यूज़ :

भारत में तैयार हो रही हैं 5 वैक्सीन, स्पूतनिक V की कीमत होगी ₹700, जानिये कब शुरू होगा टीकाकरण

By उस्मान | Updated: November 25, 2020 10:57 IST

कोरोना वायरस वैक्सीन अपडेट : भारत में कई टीकों का दूसरा और तीसरा चरण जारी है

Open in App
ठळक मुद्देवायरस से देश में अब तक 9,222,216 लोग संक्रमित अब तक 134,743 लोगों की मौत पांच वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल दूसरे और तीसरे चरण में

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक वायरस से देश में अब तक 9,222,216 लोग संक्रमित हो गए हैं और 134,743 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना का अभी तक कोई स्थायी इलाज या टीका नहीं आया है। दुनियाभर में कई वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में है।

भारत में कोरोना वायरस के लिए पांच वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल दूसरे और तीसरे चरण में है। इनके सुरक्षा और प्रभाव के नतीजे पॉजिटिव हैं। चलिए जानते हैं ये वैक्सीन कौन-कौन सी हैं। 

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रजेनेका ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रजेनेका की वैक्सीन के लिए भारत का सीरम इंस्टिट्यूट और आईसीएमआर मिलाकर परीक्षण कर रहे हैं। 

कोवैक्सीनऑक्सफोर्ड-एस्ट्रजेनेका मिलकर स्वदेसी वैक्सीन 'कोवैक्सीन' बना रहे हैं जिसका तीसरे चरण का ट्रायल जारी है। इसके दूसरे ट्रायल के रिजल्ट कभी भी आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह वैक्सीन 60 फीसदी असरदार हो सकती है। 

जाईकोव-डी इस वैक्सीन को फार्मा कंपनी कैडिला हेल्थ बना रही है और इसके दूसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल हो चुका है। फिलहाल के इस ट्रायल के नतीजों का इंतजार है। 

स्पूतनिक-वीरूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का भारत में ह्यूमन ट्रायल जारी है। इसे भारत में बनाने के लिए डॉक्टर रेड्डी लैब्स ने अनुबंध किया है। 

ईज वैक्सीनहैदराबाद की बायोलोजिकल ईज वैक्सीन का भी पहले और दूसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल भारत में जारी है और कभी भी इसके परिणाम आ सकते हैं। 

25 करोड़ लोगों को जुलाई तक टीकाकरण सरकार का अनुमान है कि अगर इन सभी वैक्सीन का काम समय तक पूरा हो जाता है तो देश में जुलाई तक करीब 25 करोड़ लोगों को पहले चरण में टीकाकरण दिया जा सकता है। सरकार 50 करोड़ वैक्सीन की खरीद का लक्ष्य लेकर चल रही है। यह वैक्सीन दो डोज वाले हैं। 

स्पूतनिक-वी की कीमत 700 रुपयेनेटवर्क18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस में बनी वैक्सीन स्पूतनिक-वी ट्रायल के दौरान कोरोना से लड़ने में 95% असरदार साबित हुई है। ये न सिर्फ असरदार साबित हुई है बल्कि बाकी वैक्सीन के मुकाबले सस्ती भी है। रूस के लोगों को यह फ्री में मिलेगी और दुनिया के बाकी देशों के लिए इसकी कीमत 700 रुपए से कम करीब 10 अमेरिकी डॉलर के आस-पास होने वाली है।

कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण 

कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खाँसी, थकान आदि शामिल हैं।

कम सामान्य लक्षण

कोरोना के सामान्य लक्षणों में दर्द एवं पीड़ा, गले में खराश, दस्त, आँख आना, सरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, त्वचा पर एक दाने, या उंगलियों या पैर की, उंगलियों के मलिनकिरण आदि शामिल हैं। 

कोरोना के गंभीर लक्षण 

कोरोना के गंभीर लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ और सीने में दर्द या दबाव महसूस होना शामिल हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पारदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। साथ ही कोरोना से 481 लोगों की और मौत हो गई।

कोरोना के 44 हजार नए मामलेकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 92 लाख 22 हजार 217 हो गई है। देश में 481 नई मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 34 हजार 699 हो गई है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा