लाइव न्यूज़ :

टीका लगवाने के बाद 'सर्टिफिकेट' लेना क्यों जरूरी, जानिये रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट लेने का आसान तरीका

By उस्मान | Updated: May 8, 2021 15:09 IST

जानिये कोरोना वायरस टीके और पंजीकरण से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब

Open in App
ठळक मुद्देटीका लगवाने के बाद सर्टिफिकेट जरूर लें ऑनलाइन भी ले सकते हैं सर्टिफिकेट जानिये पंजीकरण कैसे करें

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। टीका लगने के बाद सर्टिफिकेट भी मिल रहा है। अब सवाल यह है कि टीका लगने के बाद सर्टिफिकेट का क्या काम है? ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं। 

कोरोना के टीके के लिए कहां पंजीकरण कर सकते हैं?आप www.cowin.gov.in वेबसाइट के जरिये कोरोना वायरस के टीके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां आपको अपनी डिटेल्स डालनी होगी। 

क्या एक मोबाइल ऐप है जिसे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है ?  आप उमंग और आरोग्य सेतु ऐप के जरिये भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि उनका लिंक भी वेबसाइट पर ही लैंड होता है। 

कौन सी उम्र के लोग टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं ?वर्तमान में 18 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

एक मोबाइल नंबर के माध्यम से कितने लोगों को पंजीकृत कर सकते हैं?एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग करके 4 लोगों को टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया जा सकता है।

अगर ऑनलाइन सुविधा नहीं है तो पंजीकरण कैसे होगा ? परिवार का कोई भी एक सदस्य चार लोगों का पंजीकरण कर सकता है। इसके लिए दोस्तों या परिवार की मदद लें। 

क्या आधार कार्ड के बिना टीकाकरण के लिए पंजीकरण हो सकता है?हां, आप निम्नलिखित में से किसी भी आईडी प्रमाण का उपयोग करके सह-विन पोर्टल के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड और वोटर आईडी कार्ड। 

क्या कोई पंजीकरण शुल्क देना है?नहीं, कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है।

क्या मैं अपोइंटमेंट की स्लिप डाउनलोड कर सकता हूं?हां, एक बार पंजीकरण होने के बाद अपोइंटमेंट की स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। 

मुझे निकटतम टीकाकरण केंद्र का क कैसे पता चलेगा?आप अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर को कोविन वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको पिनकोड डालना होगा। 

टीकाकरण की तारीख और समय की पुष्टि कहां से प्राप्त होगी?अपॉइंटमेंट निर्धारित होने के बाद आपको एसएमएस के जरिये टीकाकरण केंद्र और तिथि का विवरण प्राप्त होगा। आप अपॉइंटमेंट स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रिंट कर सकते हैं या अपने स्मार्ट फोन पर रख सकते हैं।

टीकाकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता क्यों है?दरअसल, जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है, उनके लिए यह बेहद जरूरी है कि वो अपने पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट रखें। ताकि आगे जरूरत पड़ने पर उसे आप दिखा सकें। कहीं यात्रा के दौरान सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ जाती है। इसे लेने ऑनलाइन लेने के लिए आप उमंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और कोविन पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

भारत में कोरोना से 24 घंटों में 4,187 लोगों की मौत भारत में कोरोना वायरस का कहर रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या  2,18,92,676 हो गए हैं। 

चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से मृतकों का आंकड़ा भी आसामना छू रहा है. देश में एक दिन में एक दिन में 4,187 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,38,270 हो गई है।  

संक्रमित हुए कुल मरीजों में से 3,18,609 लोग पिछले एक दिन अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है. फिलहाल देश में 37,23,446 मामले हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा