देश में कोरोना के मामले 71 लाख पार, दिवाली पर हो सकता है 'कोरोना ब्लास्ट', WHO ने बताए संक्रमण रोकने के 6 उपाय

By उस्मान | Updated: October 12, 2020 11:42 IST2020-10-12T11:42:35+5:302020-10-12T11:42:35+5:30

कोरोना वायरस की रोकथाम के उपाय : एक्सपर्ट्स ने कहा है कि दिवाली के आसपास कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ सकती है

Coronavirus update in India: total cases, total deaths, covid-19 prevention and precaution tips by WHO in Hindi | देश में कोरोना के मामले 71 लाख पार, दिवाली पर हो सकता है 'कोरोना ब्लास्ट', WHO ने बताए संक्रमण रोकने के 6 उपाय

कोरोना वायरस को रोकने के उपाय

Highlightsअब तक 109,184 की मौत54.3 प्रतशित मरीज हुए स्वस्थ अब तक 8,78,72,093 नमूनों की जांच

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना के मरीज 71 लाख से पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 66,732 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,120,538 हो गई है। 

अब तक 109,184 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 816 मरीजों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 109,184 हो गया है. कुल संक्रमित मामलों में से 8,61,853 सक्रिय मामले हैं और 61,49,536 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।  

54.3 प्रतशित मरीज हुए स्वस्थ 
भारत में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही भारत, कोविड-19 के मरीजों के अधिकतम संख्या में संक्रमण मुक्त होने के साथ विश्व में अग्रणी स्थान बनाए हुए है। मंत्रालय ने कहा कि जिन शीर्ष पांच राज्यों में कोविड-19 के अधिकतम मरीज हैं (कुल उपचाराधीन मरीजों के 61 प्रतिशत), वहां आधे से अधिक मरीज (54.3 प्रतशित) स्वस्थ हुए हैं।  

अब तक 8,78,72,093 नमूनों की जांच 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 12 अक्टूबर तक कुल 8,78,72,093 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 9,94,851 नमूनों की जांच रविवार को की गई। भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है। 

दीपावली पर तेजी से बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या

इस बीच एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने चेताया कि दीपावली के दौरान इस महामारी के मामलों की संख्या फिर से बढ़ सकती है। महाराष्ट्र में कोविड-19 पर राज्य की तकनीकी समिति के सदस्य डा. सुभाष सालुंखे ने कहा, 'मुझ सहित कई स्वास्थ्य अधिकारियों की राय है कि हमें दीपावली के त्योहार तक कोई राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। क्योंकि लोग इस अवधि के दौरान अधिक बाहर जाते हैं, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है।'

 

दिवाली तक खत्म नहीं होगी पहली लहर

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामलों में मामूली गिरावट को स्थिर स्थिति की तरह नहीं समझा जाना चाहिए। एक दूसरी लहर के बारे में भूल जाओ, पहली लहर दिवाली तक खत्म नहीं होगी।' 

कोरोना वायरस को रोकने के उपाय

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'सभी देशों को सही दृष्टिकोण के साथ हर पहलू पर काम करने की जरूरत है।'  

Coronavirus: More may need to self-isolate to stop spread - NHS boss - BBC News

कोरोना से मौत का आंकड़ा रोकने के लिए इन 6 उपायों पर देना होगा जोर

उन्होंने कहा, 'कोरोना की रोकथाम के लिए सभी को 1) मरीजों के पहचान, 2) टेस्ट, 3) मरीजों की देखभाल, 4) स्वच्छता, 5) मास्क और 6) टीकों जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर इन उपायों पर सबने मिलकर काम नहीं किया तो परिणाम बहुत बुरे होंगे।'  

कोरोना से हो सकती है 2 मिलियन लोगों की मौत

उन्होंने कहा, 'यह निश्चित रूप से अकल्पनीय है, लेकिन यह 'असंभव नहीं' है, क्योंकि अगर हम नौ महीनों में 1 मिलियन लोगों की मौत होते हुए देखा है। अगर अगले नौ महीनों में कोई प्रभावी टीका नहीं मिला और एक दिशा में काम करने में असफल हुए, तो कोरोना वायरस से मृत्यु का आंकड़ा 2 मिलियन हो सकता है।

उन्होंने कहा, 'असली सवाल यह है कि क्या हम सामूहिक रूप से इस बात के लिए तैयार हैं कि इस नंबर से बचने के लिए हमें क्या करना है? यदि विश्व के नेता कोरोना के उपायों को बेहतर ढंग से लागू नहीं करते हैं, तो कोविड-19 वैक्सीन के व्यापक रूप से उपलब्ध होने से पहले 2 मिलियन या उससे अधिक लोगों की मौत हो सकती है।'  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)   

Web Title: Coronavirus update in India: total cases, total deaths, covid-19 prevention and precaution tips by WHO in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे